अजयारविंद नामदेव, शहडोल। रक्षाबंधन के त्यौहार पर घरों में बंधन की डोर तो बंधी, लेकिन शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के मऊ गांव में यह दिन दो परिवारों के लिए मातम में बदल गया,  उल्टी-दस्त की गंभीर शिकायत के बाद 3 वर्षीय दिव्या सोधिया और 11 वर्षीय हंसनी कहार की दर्दनाक मौत हो गई। 

READ MORE: पुराने RTO की जर्जर बिल्डिंग में शव मिलने से सनसनी: पास में पड़ी थी इंजेक्शन, नशे की ओवरडोज से मौत का संदेह   

परिजनों का आरोप है कि दोनों बच्चियों की मौत मिठाई खाने से हुई फूड प्वाइजनिंग के कारण हुई। दिव्या के परिवार ने चुंगी नाका स्थित अमन डेयरी एंड स्वीट सेंटर से मिठाई खरीदी थी, जबकि हंसनी के परिवार ने गोविंदगढ़ स्थित बाबा होटल एंड स्वीट्स भंडार से मिठाई ली थी। मिठाई खाने के कुछ घंटों बाद ही बच्चियों की तबीयत बिगड़ गई।

READ MORE: युवक की निर्मम हत्याः रात में घर का दरवाजा खुलवाया और मार दी गुप्ती, मौके पर ही तोड़ा दम, पुलिस जांच में जुटी

हालात बिगड़ने पर दोनों को इलाज के लिए ले जाया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका। हंसनी का पोस्टमार्टम कराया गया, जबकि दिव्या का शव परिजन सतना जिले के अपने गृहग्राम ससुराल ले गए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। घटना की गंभीरता को देखते हुए खाद्य एवं औषधि विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। मृतकों के घर से मिठाई के डिब्बे और अन्य खाद्य पदार्थों के सैंपल जब्त कर जांच के लिए भेजे गए हैं। विभागीय अधिकारियों ने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H