संदीप शर्मा, विदिशा। देशभर में आज यानी 12 अप्रैल को हनुमान जयंती मनाई जा रही है। इस मौके पर भक्त अपने आराध्य हनुमान जी की पूजा अर्चना करने सुबह से ही मंदिर में दर्शन करने पहुंच रहे हैं। इसी बीच मध्य प्रदेश के विदिशा में श्री दादाजी सिद्ध मनोकामना पूर्ण हनुमान मंदिर में हनुमानजी महाराज का सूर्य की किरणों से तिलक किया गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
राम नवमी में अयोध्या के राम मंदिर के बाद अब विदिशा के रंगई स्थित श्री दादाजी सिद्ध मनोकामना पूर्ण हनुमान मंदिर में हनुमानजी महाराज का सूर्य की किरणों से तिलक किया गया। बताया जा रहा है कि, हनुमान जन्म उत्सव के लिए शहर के युवाओं ने मिलकर अयोध्या में राम मंदिर की तर्ज पर सूर्य की किरणों से तिलक करने की योजना बनाई थी। इसी के तहत शनिवार को ठीक 12:00 बजे सूर्य की किरणों से हनुमान जी का तिलक किया गया।
विदेश से लेजर और गुजरात से मंगवाया हीरा
इस सूर्य तिलक के लिए विदेश से लेजर और गुजरात के सूरत से हीरा मंगाया गया था। हनुमान जी का सूर्य की किरणों से तिलक की लिए इस घड़ी को देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। विदिशा में इस तरह का पहला आयोजन रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें