अनमोल मिश्रा, सतना। मध्य प्रदेश के सतना में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश शर्मा के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज हुआ है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने रविवार रात एफआईआर कायम की है। प्रकरण कायम होने के बाद पुलिस सतीश शर्मा की गिरफ्तारी की तैयारी कर रही है। दरअसल, छह माह पहले अप्रैल में कोलगवां थाना में महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि भाजपा नेता सतीश शर्मा से उसकी जान-पहचान थी। उसके पति को नौकरी दिलाने का झांसा देकर तत्कालीन जिला अध्यक्ष सतीश शर्मा ने 2023 में घर आकर शारीरिक शोषण किया। 

महिला का वीडियो हुआ था वायरल 

पुलिस जांच के नाम पर मामले को लटकाए बैठी थी। तीन दिन पहले महिला का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उसने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए चेतावनी दी थी कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो खुदकुशी कर लेगी। नए वीडियो के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने थाना को एफआइआर के निर्देश दिए। तब रविवार की रात प्रकरण दर्ज हुआ। पुलिस ने बताया कि प्रकरण की जांच महिला अधिकारी को सौंपी गई है।

पार्टी कर चुकी है निष्कासित 

बता दें कि अप्रैल में कथित चैट वायरल होने और युवती द्वारा शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाने के बाद जिला अध्यक्ष रहे सतीश शर्मा को भाजपा से निष्कासित कर दिया गया था। साथ ही शर्मा की प्राथमिक सदस्यता भी समाप्त कर दी गई थी। महिला का आरोप है कि धमकाने का यह सिलसिला पिछले चार साल से जारी था। 

शिकायत दर्ज होने के बाद सतीश शर्मा ने दी थी सफाई 

महिला के आरोपों के मुताबिक शर्मा ने धमकाते हुए कहा था कि मेरी सरकार है, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। वहीं, अप्रैल में थाना में शिकायत दर्ज होने के बाद पूर्व जिलाध्यक्ष ने सफाई दी थी कि 2023 में जब मैं जिलाध्यक्ष था, तब पार्टी कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महिला से मुलाकात हुई थी। बाद में महिला ने ऑपरेशन के लिए आर्थिक मदद मांगी थी। इस पर उन्होंने अपने मित्र से 25 हजार रुपए उधार दिलाये थे। पैसे वापस मांगने पर महिला ने उन्हें फंसाने की धमकी दी थी। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H