मध्य प्रदेश में अतिक्रमण को लेकर प्रशासन सख्त है. लगातार बुलडोजर कार्रवाई की जा रही है. दमोह में कई मकानों को जमीदोंज किया गया है. वहीं इस कार्रवाई को लेकर प्रशासन पर भेदभाव के आरोप लगे हैं. विदिशा में अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चला है. वहीं रीवा में 35 निजी दुकानों को ध्वस्त किया गया है.

बीडी शर्मा, दमोह। जिले के पुरैना तालाब के पास लोग कई दशकों से अतिक्रमण कर रह रहे थे. इस मकानों को प्रशासन से बुलडोजर चलवाकर जमीदोंज कर दिया है. कब्जा हटाने पहुंची टीम का लोगों ने विरोध किया. उनका कहना था कि न्यू मल्टीप्लेक्स मॉल के मलिक को फायदा दिलाने के लिए अतिक्रमण हटाया जा रहा है. जबकि कई जगह ऐसी हैं, जिसकी शिकायत निरंतर की जा रही है. लेकिन आज तक प्रशासन ने उनका अतिक्रमण अलग नहीं किया गया. बताया जा रहा है कि प्रशासन ने उन कब्जाधारियों को मुआवजा की राशि भी दे चुके हैं. इसके बावजूद भी कब्जा किए हुए हैं. प्रशासन की इतनी जल्दबाजी में अतिक्रमण हटाए जाने से प्रशासन पर भी सवाल उठ रहे हैं.

संदीप शर्मा, विदिशा। हरिपुरा रोड स्थित बांके बिहारी और रुद्राक्ष कॉलोनी पर प्रशासन ने कार्रवाई की है. जहां राजस्व और नगर पालिका अमले ने कॉलोनियों के गेट तोड़े और बुलडोजर की मदद से सीसी रोड को भी क्षतिग्रस्त किया गया. प्रशासन ने विदिशा में 100 से अधिक अवैध कॉलोनियों को चिन्हित किया है. इसके अलावा कई बार नोटिस भी जारी किया गया है. बावजूद इसके कॉलोनाइजर परमिशन लेकर कॉलोनियां नहीं काट रहे हैं. तहसीलदार अमित सिंह का कहना है कि अगले चरण में कॉलोनाइजरों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी.

आशुतोष तिवारी, रीवा। नगर निगम ने जिला पंचायत ऑफिस से लेकर खन्ना चौराहे के बीच 35 निजी दुकानों को जमीदोंज किया है. प्रशासन का कहना था कि इन दुकानों की हालत काफी जर्जर थी और यह किसी भी वक्त गिर सकती थी. जिससे कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था. बता दें कि इसकी प्रक्रिया पिछले 2 साल से चल रही थी. न्यायालय में इसका लिटिगेशन हुआ था. लेकिन न्यायालय की तरफ से कोई भी राहत नहीं मिली थी.

इसके बाद नगर निगम, प्रशासन और पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. 35 दुकानों को बुलडोजर की सहायता से जमींदोज कराया गया है. नगर निगम आयुक्त सौरभ सोनवाड़े का कहना है कि जिला पंचायत से लेकर खन्ना चौराहा तक की सड़क का चौड़ीकारण भी होना है. सड़क पर ट्रैफिक की समस्या रहती है, उसे दूर किया जाएगा.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m