प्रह्लाद सेन, ग्वालियर। ग्वालियर में प्लाज्मा और रेमडेसिविर की कालाबाजारी कर कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों को लूटने वालों पर रासुका लगाई गई है. आरोपियों में मैक्स केयर अस्पताल का संचालक रवि रजक, सोनू जाटव और मोहसीन खान शामिल है. इस संबंध में कार्रवाई को लेकर कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिए हैं.
बता दें कि बीते दिनों सभी आरोपियों को रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने के मामले में क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था.
इसे भी पढ़ें- ऑक्सीजन खत्म होने से 5 कोविड मरीजों की मौत के मामले में अस्पताल प्रबंधन दोषी, एफआईआर की अनुशंसा
गौरतलब है कि अस्पताल का संचालक मरीजों के नाम पर 14 रेमडेसिविर इंजेक्शन प्रशासन से इश्यू कराया था, इसमें से 10 बाजार में बेच दिया था. वहीं दूसरा आरोपी सोनू जाटव मैक्स केयर अस्पताल में में डॉक्टर बनकर मरीजों का इलाज कर रहा था. साथ ही मोहसिन खान अस्पताल में दवा बेचने का काम करता था.
इसे भी पढ़ें- कमलनाथ ने क्यों कहा, शिवराज सरकार को पहले वैक्सीन उपलब्ध कराओ अभियान शुरु करना चाहिए
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने यहां Click करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें