आकाश श्रीवास्तव, नीमच। Ratlam Food Poisoning: मध्य प्रदेश के नीमच में उस वक्त सनसनी फैल गई जब रोटी-सब्जी खाने के बाद एक ही परिवार के 7 सदस्य अस्पताल पहुंच गए। हालत गंभीर होने की वजह से 6 लोगों को रतलाम मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया। फूड पॉइजनिंग की आशंका जताई गई है। घटना में बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई।

ये भी पढ़ें: जेठ बना जानवर: खेत में काम कर रही थी बहू, तभी पहुंच गया दरिंदा, किया कुछ ऐसा…, Video देख कांप उठेगी रूह
रोटी-सब्जी खाते ही खराब हुई हालत
दरअसल, शहर के उपनगर बघाना में रहने वाले कैलाश चंद्र रेगर के घर पर रविवार रात रोटी और बैंगन की सब्जी बनी थी। रात 11 बजे एक-एक कर सभी की हालत खराब होने लगी। पड़ोसियों ने सभी को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

ये भी पढ़ें: इस जिले के 14 पटवारियों को नोटिस जारी, किसान आईडी बनाने में लापरवाही पर कलेक्टर ने की कार्रवाई
अस्पताल पहुंचा प्रशासनिक अमला
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी अंकित जायसवाल, एडीएम लक्ष्मी गामड़ सहित प्रशासनिक और पुलिस अमला जिला हॉस्पिटल पहुंच गया। जहां पीड़ित परिवार से चर्चा की गई। हालांकि, मरीजों का स्वास्थ्य ज्यादा खराब होने की वजह से ज्यादा बात नहीं हो पाई।

ये भी पढ़ें: कॉलेज से घर जा रही थी छात्रा से गैंगरेप: 4 युवकों ने बारी-बारी मिटाई हवस, रहम की भीख मांगती रही, दरिंदों का नहीं पसीजा दिल
सिविल सर्जन ने कहा- जांच रिपोर्ट के बाद सामने आएगी वजह
सिविल सर्जन डॉ. महेंद्र पाटिल ने बताया कि 7 लोग अस्पताल में भर्ती हुए हैं। बैंगन की सब्जी और रोटी खाने की वजह से स्वास्थ्य खराब होना बताया गया है। वे ठीक से बात नहीं कर पा रहे हैं। हमारी टीम उपचार में जुटी है। मरीजों में 14-15 साल के बच्चे भी मरीजों में शामिल है। कैलाश चंद्र रेगर की हालत ज्यादा खराब है। जांच रिपोर्ट के बाद ही उनके बीमार होने की वजह पता चलेगी।

ये भी पढ़ें: शादी समारोह में मधुमक्खियों का हमला: एक दर्जन से अधिक बाराती घायल, अस्पताल में इलाज जारी…
ADM बोलीं- प्रयोगशाला भेजे जाएंगे रोटी, आटे और सब्जी के सैंपल
वहीं नीमच ADM लक्ष्मी गामड़ ने बताया कि फ़ूड पॉइजनिंग की सूचना मिलने के बाद हमारी टीम अस्पताल पहुंची है। पूरी घटना के बाद खाद्य विभाग की टीम परिवार के घर पहुंची और सब्जी-रोटी-आटे के सेंपल लिए गए हैं। सभी को खाद्य प्रयोगशाला भेजा जाएगा और जांच की जाएगी। मामले में पुलिस बारीकी से जांच में जुट गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें