सुशील खरे, रतलाम. विक्रम यूनिवर्सिटी ने रतलाम गर्ल्स कॉलेज के 20 से अधिक छात्राओं को एक ही सब्जेक्ट में शून्य अंक दिए थे. जिसके बाद छात्राओं ने कलेक्टर जनसुनवाई में पहुंचकर मामले की शिकायत की थी. इसके बाद छात्राओं की अंकसूची में संशोधन कर दिया गया है.
कलेक्टर जनसुनवाई में पहुंची छात्राओं ने शिकायत आवेदन देकर रिजल्ट सुधारने की मांग थी. जिसके बाद कलेक्टर राजेश बाथम ने यूनिवर्सिटी के प्रिंसिपल वायके मिश्रा को समस्या समाधान के निर्देश दिए थे. वहीं अब 24 छात्राओं की अंकसूची में संशोधन कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- स्टूडेंट्स के भविष्य से खिलवाड़ः बी.कॉम लास्ट ईयर के 30 छात्राओं को यूनिवर्सिटी ने दिए शून्य, एग्जाम देने के बाद भी बताया अपसेंट, जनसुनवाई में पहुंची पीड़ित छात्राएं
जबकि दो छात्राओं की अंकसूची में तकनीकी समस्या के कारण संशोधन नहीं हो पाया है. 21 मई को उनकी अंकसूची में भी संशोधन कर दिया जाएगा. छात्राएं अब अपनी पुनरीक्षित अंकसूची प्राप्त कर सकेगी. इसके लिए सभी छात्राओं ने कलेक्टर राजेश बाथम और पूरी प्रशासनिक टीम का आभार भी जताया है.
ये है पूरा मामला
दरअसल, बीकॉम फाइनल ईयर की छात्राओं को इंडियन इकोनॉमिक्स सब्जेक्ट में शून्य अंक दिया गया था. इस सब्जेक्ट के पेपर में सभी को अनुपस्थित बताया गया था. जबकि छात्राओं का कहना था कि सभी ने एक ही कमरे में परीक्षा दी थी. ऐसे में कॉलेज प्रबंधन उन्हें पूरक परीक्षा देने के लिए कह रहा था.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें