सुशील खरे, रतलाम. मध्य प्रदेश के भ्रष्ट अधिकारी-कर्मचारी सिस्टम के दीमक की तरह चाट कर रहे हैं. कार्रवाई के बाद भी वो घूस लेने के बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला रतलाम जिले से सामने आया है. जहां लोकायुक्त पुलिस टीम ने सहायक सचिव को 8000 रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है.
इस कार्रवाई को उज्जैन लोकायुक्त ने अंजाम दिया है. दरअसल, ग्राम पंचायत आख्यावेनी के सहायक सचिव अमरु वरतिया ने रमेश डाबी रिश्वत की डिमांड की थी. प्रधानमंत्री आवास की दूसरी किस्त अकाउंट में डलवाने के लिए उसने 10,000 रुपये की मांग की थी. लेकिन बाद में 8000 रुपये में दोनों के बीच सौदा तय हुआ.
इसे भी पढ़ें- लोकायुक्त का छापा: महिला जिला परिवहन अधिकारी और एजेंट रिश्वत लेते गिरफ्तार, इस काम के बदले मांगी थी 10 हजार की घूस
इस बीच रमेश डाबी ने मामले की शिकायत लोकायुक्त कार्यालय में की. जांच में शिकायत सही पाए जाने के बाद आज गुरुवार को टीम ने सहायक सचिव को ट्रैप किया. जब शिकायतकर्ता ने सहायक सचिव के हाथों में रिश्वत की रकम दी, इस दौरान टीम ने घूसखोर को धर दबोचा. फिलहाल, पुलिस आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- कलेक्टर पर रिश्वत मांगने का आरोप: फर्जी निकली कंप्लेंट, शिकायतकर्ता के खिलाफ FIR दर्ज
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें