सुशील खरे, रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम में गांवों से लेकर निकायों तक आम नागरिक मूलभूत सुविधाओं के नहीं मिलने और अधिकारियों की तानाशाही से कितने परेशान हैं, उसकी बानगी धामनोद में देखने को मिली है। यहां के नागरिकों ने मंगलवार को परेशानियों को लेकर एक कुत्ते को ज्ञापन दिया। लोगों के मुताबिक इस गुस्से के पीछे सीएमओ समेत अधिकारियों द्वारा लगातार की जा रही शिकायतों पर ध्यान नहीं दिया जाना है।

READ MORE: ‘आपकी आरती उतारूंगा, आप मेरा…’, आरती की थाली लेकर कलेक्टर ऑफिस पहुंचा ठेकेदार, ये है पूरा मामला

मंगलवार दोपहर को धामनोद नगर के लोगों ने सीएमओ के नाम का ज्ञापन दिया। हालांकि लोग एकत्रित होकर चौक पर पंहुचे और गुस्से में एक कुत्ते को ज्ञापन दिया। इसमें बताया कि नगर परिषद के अधिकारी, कर्मचारियों की मनमानी अत्यधिक है। प्रधानमंत्री आवास योजना का क्रियान्वयन ठीक से नहीं हो रहा है। नगर में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। शासन की योजनाओं का लाभ भी आम नागरिकों तक नहीं पहुंच रही हैं। परिषद के कर्मचारी अभिषेक श्रीवास्तव द्वारा कर्तव्यों में भयंकर लापरवाही की जा रही है। निकाय में कर्मचारियों के विरुद्ध आम नागरिक शिकायत कर रहे हैं, लेकिन इन्हें नहीं सुना जा रहा है।

हर निर्माण में भारी अनियमितता

पीएम आवास योजना में केवल 7 आवेदन स्वीकृत हुए हैं। दादा के नाम पर भी मकान है तो भी पौत्रों को लाभ नहीं दिया जा रहा। नगर में कायाकल्प अभियान के तहत सीसी रोड, अधोसंरचना विकास, निर्माण कार्य, आपदा प्रबंधन राशि से स्वीकृत निर्माण कार्य में अनियमितताएं की जा रही हैं। वार्ड 12 में सड़क, नाली का अभाव है। कच्चे मार्ग हैं या खुदे हुए हैं। वार्ड 10, 11, 12 में नालियां टूट गई हैं। नल से पानी चंद मिनट आ रहा है। धारणाधिकार के तहत आवासीय भूखंड पट्टे निकाय के संपत्ति कर रिकार्ड में हितग्राहियों के नाम से दर्ज किया जाए।

बदबूदार पानी, अतिक्रमण से परेशान

लोगों ने कहा कि जन्म, विवाह, मृत्यु पंजीयन के लिए दारोगा को सूचना देने पर भी पंजीयन नगर परिषद में नहीं हो रहा है। नागरिक भटकने को मजबूर हैं। वार्ड 15 का निर्माण नहीं हो रहा। दबंगों और अतिक्रमणकर्ताओं का कब्जा है। नगर में आवारा एवं खूंखार कुत्तों की संख्या बढ़ गई है। संपत्ति नामांतरण के लिए चक्कर लगा रहे है। पंचेड़ रोड पर बदबूदार गंदा पानी नाले से पानी छोड़ा जा रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H