सुशील खरे, रतलाम. जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक युवक की कार में लाश मिलने से हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही एमपी अमित कुमार टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. शव का पंचनामा कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है. एफएसएल टीम भी जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

यह मामला स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के फ्रीगंज हिमालय होटल के पास का है. गुरुवार को मालिक ने जैसी ही अपने कार का दरवाजा खोला तो लाश मिली. जिसे देख उसके होश उड़ गए. उसने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी. जब पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले तो मृतक युवक करीब तीन दिन पहले कर में बैठता हुआ दिखाई दिया.

इसे भी पढ़ें- लापरवाही और मौत को न्योता! निर्माणाधीन स्वागत द्वार से गिरे 4 मजदूर, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

इसे भी पढ़ें- हो गया न सारा प्लान फेल: बाइक की किस्त चुकाने युवक ने रची अपहरण की साजिश, फिर ऐसे खुला फर्जी केस का पन्ना

प्रथम दृष्टया युवक की मौत दम घुटने से होना बताया जा रहा है. हालांकि, पुलिस ने शव को पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवा दिया गया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजह का पता चल पाएगा. मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. फिलहाल, पुलिस मामले की सभी एंगल से जांच कर रही है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H