सुशील खरे, रतलाम. मध्य प्रदेश के रतलाम कलेक्ट्रेट में उस समय हड़कंप मच गया, जब किसान ने आत्मदाह की कोशिश. उसने अपने ऊपर केरोसिन उड़ेल लिया. लेकिन समय रहते पास खड़े पुलिसकर्मियों ने उसे रोक लिया. किसान अपने परिवार के साथ जान देने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचा था.

किसान का आरोप है कि उसकी पिता की एक बीघा जमीन को कुछ लोगों ने फर्जी तरीके से रजिस्ट्री और नामांतरण करवा लिया. प्रशासन उसकी कोई सुनवाई नहीं कर रहा है. मंगलवार को वह अपने भाइयों और परिवार के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचा और धरने पर बैठ गया. इसके बाद भी कोई अधिकारी उसकी सुनवाई करने नहीं पहुंचा तो उसने केरोसिन उड़ेल लिया.

इसे भी पढ़ें- अंधविश्वास के चलते मां की गई जान: लकवा पीड़ित को बेटे ने पिलाई केरोसिन, इलाज के दौरान तोड़ा दम, हत्या का मामला दर्ज

इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसान को रोक लिया. इधर, कलेक्टर कार्यलय पहुंचे किसान के बेटों ने कहा कि जमीन हमने ही बेची थी. इस बारे पिता को जानकारी नहीं थी. वहीं मामले की भनक लगते ही प्रशासन में भी हड़कंप मच गया. एसडीएम ग्रामीण का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- डीजे कैसे बजाया तूने… TI की नींद में पड़ी खलल तो साहब ने वर्दी की दिखाई गर्मी, दी गंदी-गंदी गालियां, Video वायरल 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H