सुशील खरे, रतलाम। Patient Runs From Hospital In Semi-Nude Condition: मध्य प्रदेश के रतलाम में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक मरीज बिना कपड़ों के अस्पताल से भाग गया। भागने से पहले उसने स्टाफ से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। युवक को अर्धनग्न हालत में देख लोगों ने वीडियो बना लिया, जो वायरल हो गया। पूरा मामला शाह के 80 फीट रोड स्थित जीडी हॉस्पिटल का है।

महाकाल के दर पर पहुंची हर्षा रिछारिया: भगवान महाकालेश्वर की भक्ति में दिखी लीन, कहा- दर्शन से मिली पॉजिटिव एनर्जी

दरअसल, कल सोमवार को मरीज बंटी निनामा को बेहोशी की हालत में मेडिकल कॉलेज के ICU में भर्ती कराया गया था। जहां से ऑक्सीजन सपोर्ट में उसे जीडी हॉस्पिटल लाया गया। कल दोपहर उसे जैसे ही होश आया, स्टाफ और डॉक्टर से घर वालों से मिलवाने की जिद करने लगा। कोई कुछ समझ पाता, तब तक उसने हंगामा शुरु कर दिया। कुछ देर में अर्धनग्न हालत में अस्पताल से भागते हुए सड़क पर पहुंच गया और बवाल मचाने लगा। इस दौरान औद्योगिक थाना का पुलिस बल भी मौजूद था।

‘प्लीज SDM मैडम, रोड बनवा दीजिए…’, अधिकारियों के आगे नतमस्तक होने को मजबूर हुए ग्रामीण, हाथ जोड़कर की विनती

बताया जा रहा है कि युवक बंटी निनामा आदतन अपराधी है, जिसका रिकॉर्ड दीनदयाल थाना में मौजूद है। उसके खिलाफ वहां कई केस चल रहे हैं। हालांकि, उसने यह हरकत अस्पताल की छवि धूमिल करने के लिए की, या फिर इसके पीछे और कोई वजह है, यह जांच का विषय है। फ़िलहाल पुलिस इस पूरे मामले की कार्रवाई में जुट गई है।  

पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप

वहीं युवक की पत्नी ने अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने बताया कि दोनों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके बाद सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां से GD हॉस्पिटल रेफर किया गया। यहां डॉक्टरों ने कहा कि मरीज कोमा में जाने वाला है। इलाज के लिए वह आज 1 लाख रुपए लाई थी। वहीं पति से मिलने गई तो देखा कि उसे बांध कर रखा गया है। उसे हमसे मिलने नहीं दिया जा रहा था। जिसके बाद यह सारा हंगामा हुआ।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H