सुशील खरे, रतलाम। Ratlam Pregnant Woman Delivers On Cart: मध्य प्रदेश में सिस्टम की लापरवाही ने एक नवजात की जान ले ली। रतलाम के सैलाना में पत्नी को लेकर हॉस्पिटल पहुंचे पति को डॉक्टरों ने दो बार लौटा दिया। तीसरी बार गर्भवती महिला की ठेले पर ही डिलीवरी हो गई। जिसके बाद उसने मृत बच्चे को जन्म दिया। इस घटना के बाद पीड़ित पिता ने स्वास्थ्य केंद्र की महिला कर्मियों पर आरोप लगाकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

दो सहेलियों का इश्क चढ़ा परवान, घर से भागकर की समलैंगिक शादी, सास ने कराया गृह प्रवेश

दरअसल, कालिका माता रोड निवासी कृष्णा ग्वाला 23 मार्च की सुबह अपनी गर्भवर्ती पत्नी को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा था। यहां मौजूद नर्स ने उन्हें यह कहकर असप्ताल से भेज दिया कि डिलीवरी होने में अभी 3 दिन का समय है। रात 1 बजे पत्नी को दोबारा प्रसव पीड़ा हुई, जिसके बाद फिर उसे लेकर हॉस्पिटल पहुंचा। इस बार दूसरी नर्स ने जांच कर 15 घंटे का समय बताया और एडमिट करने से मना कर उन्हें घर भेज दिया। 

सनी लियोनी की फिल्म के लिए भोपाल आए मेकअप आर्टिस्ट की संदिग्ध मौत, होटल के बाथरूम में मिला शव, जताई जा रही ये आशंका

पति कृष्णा ने बताया कि घर लौटते ही एक घंटे बाद उसे फिर से तेज दर्द उठा। जिसके बाद वह पत्नी को ठेले में लिटाकर अस्पताल ले जाने लगा। इस बीच रस्ते में ही उसकी डिलीवरी हो गई। नवजात का पैर बाहर आ गया था वहीं सिर अंदर ही था। अस्पताल ले जाने पर जब नर्स ने देखा तो बच्चे को निकाला लेकिन वह मृत हो चुका था।

तांत्रिक ने किया बलात्कार: तंत्र-मंत्र के बहाने कमरे में ले गया आरोपी, बाहर चूने के गोले में बैठकर भूत निकलने का इंतजार करते रहे परिजन

घटना के बाद पति ने अस्पताल प्रबंधन को बच्चे की मौत का जिम्मेदार ठहराया। वहीं एसडीएम मनीष जैन ने मौखिक रूप से सख्त लहजे में कहा कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। दो दिन पहले सोशल मीडिया पर भी इस घटना की जानकारी आई थी। इस संबंध में पहले ही सीएचएमओ रतलाम को अवगत करा दिया गया था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H