निशांत राजपूत, सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में जमीन के बंटवार को लेकर सगे भाई कोर्ट परिसर में भिड़ गए। भाइयों ने एक दूसरे को चप्पल-जूते और लाठी-डंडे से जमकर पीटा। इस मामले में पुलिस ने सभी भाइयों के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया है। वहीं अब मारपीट का वीडियो साेशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक, यह मामला सिवनी के लखनादौत तहसील न्यायालय का है। बताया जा रहा है कि धनककड़ी गांव के रहने वाले भाइयों के बीच जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। बंटवारे के मामले में उसकी तहसील न्यायायल में पेशी थी। जिसमें सभी भाई आए थे। इस दौरान जमीन बंटवारे को लेकर उसके बीच फिर विवाद हो गया।

इसे भी पढ़ें: गायों और गोवंशों से क्रूरता: पीट-पीटकर जबरन उफनती नदी में धकेला, Video Viral

देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि सभी भाई आपस में भिड़ गए। वो एक दूसरे को जूते-चप्पल और लाठी-डंडे से जमकर पीटने लगे। इस दौरान मौके पर मौजूद लोग मूकदर्शक बने हैं। वहीं किसी शख्स ने मारपीट का वीडियो अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया, जाे कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं इस मामले में लखनादौन पुलिस ने सभी भाइयों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़ें: बैतूल में तेजी से पैर पसार रहा डायरिया: 50 से अधिक ग्रामीण उल्टी-दस्त से पीड़ित, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m