प्रीत शर्मा, मंदसौर। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के पिपलियामंडी-मनासा मार्ग पर चलती कार की छत पर पटाखे फोड़ने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ युवक चलती कार के ऊपर पटाखे जलाते और उसका वीडियो बनाते नजर आ रहे हैं। कार क्रमांक एमपी 09 डीसी 8139 की छत पर पटाखे जलाए जा रहे थे, जबकि कुछ युवक बाइक से कार के आगे-पीछे चलकर वीडियो शूट कर रहे थे।
READ MORE: बागेश्वर धाम में मनी भक्तिमय दीपावली: पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने फोड़े पटाखे, बोले- फटने वाले लोगों से बनाए दूरी
वीडियो में दिखा रहा है कि एक युवक कार की खिड़की से बाहर लटककर मोबाइल से रिकॉर्डिंग करता भी दिखा। यह खतरनाक स्टंट न केवल सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन है, बल्कि किसी बड़े हादसे को भी न्योता दे सकता था। युवकों की इस हरकत से सड़क पर अन्य लोगों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ गई।
READ MORE: पटाखे की गूंज से बढ़ा विवाद: B.Tech और MBA छात्र आमने-सामने, देर रात थाने जा पहुंचा मामला
वीडियो वायरल होने के बाद पिपलियामंडी चौकी प्रभारी धर्मेश यादव ने बताया कि यह इंदौर पासिंग गाड़ी पिपलियामंडी-मनासा रोड पर जाती दिख रही है। वीडियो सामने आते ही पुलिस टीम को रवाना किया गया, सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और कार को राउंडअप किया गया। चालक के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 132(2)/184 के तहत चालान बनाया गया है। साथ ही, संबंधित युवकों के परिजनों को थाने बुलाकर सख्त चेतावनी दी गई। पुलिस ने कहा कि ऐसे खतरनाक स्टंट करने वालों पर आगे भी सख्त कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें