मुकेश मेहता, बुधनी(सीहोर)। सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसने पुलिस महकमे की कार्यशैली और सुरक्षा जैसे तंत्रों की हकीकत को बेपर्दा कर दिया है। एक व्यक्ति कमर में टंगी लाइसेंसी रिवॉल्वर लेकर चुपचाप बुधनी थाने के भीतर घुसा, पुलिसकर्मियों से बेझिझक बातचीत की और उसी दौरान मोबाइल कैमरे से वीडियो रिकॉर्ड किया, मानो थाने में नहीं, अपने प्रभाव के मंच पर खड़ा हो।
चुपचाप तरीके से रिकॉर्ड किया
यह वीडियो बेहद चुपचाप तरीके से रिकॉर्ड किया गया है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि थाने में मौजूद किसी भी पुलिसकर्मी को इस बात की भनक तक नहीं लगी कि उनका पूरा रवैया कैमरे में कैद हो रहा है। वीडियो में एक पुलिसकर्मी तो उसे सलामी तक मारता दिख रहा है। इससे साफ झलकता है कि या तो युवक पहुंच वाला है या फिर पुलिस का सिस्टम पूरी तरह से दबाव में काम कर रहा है।
बिजली कर्मी की पिटाईः ऑफिस में घुसकर 3 युवकों ने बेरहमी से बरसाए लट्ठ, पीट पीटकर किया अधमरा,
सोशल मीडिया पर ‘ताकतवर’ दिखने का संदेश
बताया जा रहा है कि व्यक्ति नगर सुरक्षा समिति का सदस्य है और यही ‘ताकत का बैज’ उसे कानून से ऊपर महसूस करवा रहा है। इस वीडियो को युवक ने खुद बनाया और खुद ही वायरल किया! क्यों? ताकि पूरे इलाके में रौब बन सके, दबदबा कायम हो, और सोशल मीडिया पर ‘ताकतवर’ दिखने का संदेश जाए। यह अब सिर्फ वायरल वीडियो नहीं, बल्कि एक बड़ा सवाल बन चुका है। क्या थाने में हथियार लेकर वीडियो बनाना कानूनी है? क्या नगर सुरक्षा समिति के सदस्य को कानून से ऊपर माना जाए?
MP में एआई से मानसिक बीमारियों का इलाज: कनाडा की कंपनी आरेंज न्यूरोसाइंस और BMHRC के बीच
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें