चंकी बाजपेयी, इंदौर। शहर में राखी त्यौहार को लेकर हिंदू संगठन ने मोर्चा खोल दिया है वहीं पुलिस को आवेदन देकर शिकायत की गई है तो दूसरी ओर हिंदू संगठन ने स्वयं की साइबर मॉनिटरिंग सेल का गठन कर लिया है जो ऐसी वीडियो पर निगरानी रखेगी। संगठन का मामना है कि हिंदू समाज से जुड़े त्यौहार और आस्था के साथ बदमाशों द्वारा खिलवाड़ किया जा रहा है ।

भाई बहन के पवित्र रिश्ते को नशे से जोड़कर दिखाया

हिंदू संगठन से जुड़े हुए संतोष शर्मा के मुताबिक हिंदू धर्म के तमाम त्योहार आते हैं उस पर कुछ लोगों द्वारा विभिन्न तरह से वीडियो और रील बनाकर अपलोड की जाती है जिसके कारण धार्मिक भावनाएं तो आहत होती है साथ में हिंदू धर्म के त्यौहार और रीति रिवाज की गलत जानकारियां भी लोगों के बीच में जाती है। इसे लेकर अब साइबर मॉनिटरिंग सेल का गठन किया गया है, जिसमें ऐसी युवाओं को शामिल किया गया है जो रील और वीडियो पर निगरानी रखेंगे। इसी आधार पर आवेदन पुलिस अधिकारियों को सौंपा गया ताकि उन पर कार्रवाई की जा सके। कुछ रील्स शराब की बोतलों के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। रील में भाई बहन के पवित्र रिश्ते को नशे से जोड़कर दिखाया जा रहा है जो गलत है।

रिश्वतखोरी पर शिकंजाः लाइनमैन को 5 हजार घूस लेते लोकायुक्त ने किया गिरफ्तार, कार्रवाई जारी

रील और लिंक के बारे में अवगत कराया

मामले को लेकर राजेश दंडोतिया एडिशनल डीसीपी का कहना है कि एक शिकायती आवेदन आया है। कुछ वीडियो और ऑनलाइन लिंक उपलब्ध कराई गई है जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है। यदि रील इंदौर की होगी तो निश्चित तौर पर कार्रवाई होगी। साथ ही यदि अन्य किसी स्थान की होगी तो वहां की पुलिस को भी इस रील और लिंक के बारे में अवगत कराया जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H