शिखिल ब्यौहार, भोपाल। छतरपुर में NCERT की तीसरी कक्षा की किताब में चिट्ठी आई है चैप्टर को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। इसमें ‘रीना’ नाम की एक लड़की ‘अहमद’ नाम के युवक को पत्र लिखती है और उसे अगरतला आने के लिए आमंत्रित करती है। अब इस मामले में सियासी बवाल मच गया है।
बीजेपी जहां इसे लव जिहाद बता रही है। वहीं इस पर कमलनाथ की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। पूर्व सीएम ने कहा कि मैंने इस मामले को बारीकी से देखा नहीं है और न ही पढ़ा है। पता लगाना होगा कि यह बात सही है या गलत। अगर यह बात है तो बिल्कुल गलत है।
बता दें कि इस मामले के बाद हिंदू संगठन ने NCERT समेत अन्य पाठ्यक्रमों की जांच की मांग उठाई थी। हिंदू संगठन ने कहा था कि स्कूली छात्र-छात्राओं मानसिकता पर गलत असर पड़ रहा है। शिक्षा मंत्री से मांग की थी कि पाठ्यक्रम में तत्काल संशोधन किया जाए।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, छतरपुर में NCERT की तीसरी कक्षा के पाठ्यक्रम की पर्यावरण विषय की किताब में पाठ 17 ‘चिट्ठी आई है’ शीर्षक में रीना और अहमद के नाम का प्रयोग किया गया था। इस पर तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली बच्ची के पिता राजनगर निवासी डॉ राघव पाठक ने आपत्ति जताई थी। जिसके बाद उन्होंने एक ज्ञापन खजुराहो एसडीओपी को सौंपा था।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक