राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। बच्चों का भविष्य संवारने वाले मध्य प्रदेश के अतिथि शिक्षक आज अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतरने को मजबूर हो गए। लेकिन इस बीच स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने उन्हें लेकर बेहद अजीब बयान दिया है। मंत्री ने कहा- नाम क्या है उनका अतिथि…, आप मेहमान बनकर आओगे तो क्या घर पर कब्जा करोगे? अतिथि शिक्षकों को लेकर दिए इस बयान के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो सकती है।

भाईजान! तिरंगे का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान’… अशोक चक्र की जगह कलमा लिखकर पंचायत में फहराया झंडा, FIR दर्ज

अतिथि शिक्षकों को स्कूल शिक्षा मंत्री की दो टूक

दरअसल, बीते दिनों अतिथि शिक्षकों ने स्कूलों से एक भी अतिथि शिक्षकों को नहीं हटाने की मांग को लेकर आंदोलन किया था। इस पर स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने कहा कि उनके हितों की रक्षा करेंगे, लेकिन उपयोगिता भी देखी जाएगी। जहां शिक्षक कम हैं वहां उनकी सेवा ली जाती है। आप मेहमान बनकर आओगे तो क्या घर पर कब्जा करोगे? अतिथि शिक्षकों के हितों की चिंता विभाग कर रहा है। सरकार को उनके हितों की चिंता है। जहां शिक्षकों की पूर्ति होगी वहां उनका उपयोग करेंगे।

वाह नेता जी! पहले छोटे भाई की पत्नी का पकड़ा ब्लाउज, FIR दर्ज होते ही दी सफाई, 4 महीने पुराना वीडियो दिखाकर पुलिस से की कार्रवाई की मांग 

पहले भी गैरजिम्मेदाराना बयान को लेकर चर्चा में रहे हैं मंत्री उदय प्रताप सिंह

बता दें कि स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने बीते दिनों भी बेहद गैरजिम्मेदाराना बयान दिया था, जिसे लेकर वह चर्चा में थे। उन्होंने एक स्कूल की टपकती छत को रीलबाजी का नाम दे दिया था। दरअसल, बरसात की वजह से सिवनी के एक स्कूल की छत टपकने लगी थी। इससे बचने के लिए शिक्षकों ने एक प्लास्टिक लगा दिया, जिसके नीचे बच्चे पढ़ाई कर रहे थे। इस पर सवाल किया गया तो जिम्मेदारियों से बचने के लिए कहा कि रील बनाने के चक्कर में ऐसे वीडियो बनाते हैं। यह कोई 7 महीने पहले नहीं बना है। छत टपकने के पीछे का वह भ्रष्ट तंत्र, जिसने इसे बनवाया, किसी को दण्डित करने का काम जिन्होंने नहीं किया, वे सब दोषी हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m