शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में मूंग-उड़द की समर्थन मूल्य खरीदी के लिए पंजीयन 6 जुलाई तक होंगे। 7 जुलाई से 6 अगस्त तक उपार्जन चलेगा। मूंग का समर्थन मूल्य ₹8682 प्रति क्विंटल और उड़द का ₹7400 प्रति क्विंटल तय है।

अब तक मूंग के लिए 2.94 लाख और उड़द के लिए 11,495 किसानों ने पंजीयन कराया है। मूंग उपार्जन का लक्ष्य 3.51 लाख टन और उड़द का 1.23 लाख टन तय है। प्रदेश के 36 जिलों में मूंग की और उड़द की खरीदी 13 जिलों में की जाएगी।

इन जिलों में होगी मूंग-उड़द की खरीदी

मूंग: नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, रायसेन, हरदा, सीहोर, जबलपुर, देवास, सागर, गुना, खंडवा, खरगोन, कटनी, दमोह, विदिशा, बड़वानी, मुरैना, बैतूल, श्योपुर, भिंड, भोपाल, सिवनी, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, छतरपुर, उमरिया, धार, राजगढ़, मंडला, शिवपुरी, अशोकनगर, इंदौर, बालाघाट, सतना।

उड़द : जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, दमोह, छिंदवाड़ा, पन्ना, मंडला, उमरिया, सिवनी, बालाघाट।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H