सिंगरौली। शहर के एनसीएल कर्मचारी के घर महिला को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम देने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी कोई और नहीं बल्कि पीड़ित महिला की छोटी बहन का पति ही निकला. उसने अपने दो अन्य साथियों के साथ 31 मार्च को लूट की वारदात की थी. लुटेरों के कब्जे से पुलिस ने लाखों के जेवरात सहित 16 लाख रुपए नकदी बरामद किया है.

जानकारी के अनुसार, सिंगरौली जिले में 31 मार्च को एनसीएल के कर्मचारी सुदीप्ता मेहेर के सरकारी आवास पर दिनदहाड़े बदमाशों ने उनकी पत्नी को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था. अज्ञात लुटेरों की तलाश करते हुए पुलिस ने ओडिशा से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से 850 ग्राम सोना, 500 ग्राम चांदी और 16 लाख 35 हजार रुपए नकद बरामद किया हैं.

ऐसे रची लूट की साजिश 

पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि लुटेरे और कोई नहीं बल्कि फरियादी सुदीप्ता मेहेर की पत्नी दयावंती की छोटी बहन का पति है. जानकारी के अनुसार बड़ी बहन फोन पर छोटी बहन से अक्सर बात किया करती थी. इसी दौरान उसने छोटी बहन को बताया था कि पति के साथ काम करने वाले पड़ोसी ने कुछ सामान उनके घर पर रखा है. यह बात छोटी बहन के पति ने भी सुन ली थी. बात सुनकर उसने लूट की पूरी साजिश रची और अपने दो साथियों को शामिल कर लिया. इसी कड़ी में वे अपने दो साथियों के साथ ओडिशा से सिंगरौली पहुंचा. खुद बाहर खड़ा होकर निगरानी करने लगा और अंदर अपने दो साथी राजेश और विष्णु को भेजकर पूरी लूट की वारदात को अंजाम दिया.

अनिल सोनकर एएसपी, सिंगरौली ने बताया कि मुख्य आरोपी अनिल मेहेर और राजेश बिजरा के साथ विष्णु को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने लगभग 60 लाख रुपये के जेवरात और नकदी की लूट का खुलासा किया है. पुलिस ने आरोपियों से लूट के सामान सहित नकदी बरामद किया है.

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

इसे भी पढ़े- मुंबई में IPL मैचेस को लेकर बीसीसीआई अध्यक्ष का बड़ा बयान, पढ़िए पूरी खबर 

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें

इसे भी पढ़े- चोटिल हैं श्रेयस अय्यर, IPL में नहीं खेलेंगे, जानिए क्या मिलेगी उन्हें पूरी सैलरी ?

read more- Uttar Pradesh: With active cases nearing 10,000 Epidemic Act Extended until June 30th