हेमंत शर्मा, इंदौर। रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी से जूझ रहे राज्य के कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए राहतभरी खबर है. भारत सरकार द्वारा राज्य सरकार को रेमडेसिविर इंजेक्शन की कुल 9264 डोज सप्लाई की गई है. जीवन रक्षक इंजेक्शन 193 बॉक्सों में इंदौर एयरपोर्ट पहुंचा. यहां से चौपर के माध्यम से 42 बॉक्स भोपाल, 7 रतलाम और 4 खंडवा पहुंचाया जाएगा. इसी तरह स्टेट प्लेन के द्वारा 19 बॉक्स ग्वालियर, 18 रीवा, 39 जबलपुर और 14 सागर पहुंचाया जाएंगा. 57 रेमडेसिवीर इंजेक्शन के बॉक्स इंदौर के लिए रखे जाएंगे।

इंजेक्शन के 1 लाख डोज खरीदने का निर्णय
कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढऩे के साथ ही रेमडेसिविर इंजेक्शन की खपत में कई गुना वृद्धि हो गई है. ऐसे में इसकी सप्लाई का जिम्मा अब सरकार ने अपने हाथों में ले लिया है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सरकार ने रेमडेसिविर इंजेक्शन के 1 लाख डोज खरीदने का निर्णय लिया है.

यहां बन रहा है सेंट्रल इंडिया का सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर

इंदौर में खंडवा रोड स्थित राधास्वामी परिसर में सेंट्रल इंडिया का सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर बन रहा है. सेंटर निर्माण का काम शुरू हो गया है. यहां 2000 बेड की व्यवस्था रहेगी. एक सप्ताह में भीतर सेंटर शुरू हो जाने की संभावना है.

भोजन की व्यवस्था राधा स्वामी सत्संग द्वारा
बता दें कि दिल्ली में सीआरपीएफ ने ऐसा ही सेंटर बनाया था. यहां भर्ती होने वाले मरीजों के लिए भोजन की व्यवस्था राधा स्वामी सत्संग द्वारा की जाएगी. संक्रमित मरीजों की देखभाल की जिम्मेदारी अलग-अलग अस्पतालों की होगी. लगभग 500 मरीजों पर ढाई सौ लोगों का स्टॅाफ. रहेगा.