कुमार इंदर,जबलपुर। कोरोना संक्रमण काल में ऑक्सीजन की कमी की किल्लत का सामना कर रहे मध्यप्रदेश के लिए अच्छी खबर आई है. छत्तीसगढ़ सरकार ने पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश को मदद के लिए कदम बढ़ाया है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ सरकार ने रविवार को 16 टन ऑक्सीजन का टैंकर जबलपुर रवाना किया है.
इस मदद के लिए सांसद विवेक तनखा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद दिया है. उन्होंने एमपी सरकार की ओर से भी सहयोग के लिए आभार जताया है. उन्होंने ट्विटर पर इंदौर शहर के कुणाल डैंग और छत्तीसगढ़ के कंचन श्रीवास्तव का सहयोग के लिए उनके नाम का विशेष रूप से उल्लेख किया है.