शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण का बढ़ गया है. कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए अस्पतालों में जगह कम पड़ रही है. सरकार के अलावा निजी संस्था संगठन के लोग भी कोविड केयर सेंटर खोलकर मरीजों के उपचार में मदद कर रहे हैं. इसी कड़ी में मैंगनीज ओर इंडिया लिमिटेड ने भी मदद के लिए कदम आगे बढ़ाया है. इससे प्रदेश के कोरोना संक्रमितों को उपचार में सुविधा मिलेगी.

नरसिंहपुर में 40 बेड का कोविड केयर सेंटर

मैंगनीज ओर इंडिया लिमिटेड भी प्रदेश के कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए कोविड केयर सेंटर बनवाने जा रहा है. यह संस्था प्रदेश के 5 जिलों में कुल 350 बेड के कोविड केयर सेंटर खोलेगा. इसमें प्रदेश के मंडला जिले में 100, बालाघाट में 100, सिवनी जिले 60, डिंडौरी 50 नरसिंहपुर में 40 बेड का कोविड केयर सेंटर शामिल है. इन जिलों में कोविड केयर सेंटर खुल जाने से मरीजों को अन्य जिलों के अस्पतालों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

Read More : BREAKING : प्रदेश में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट गिरकर 16.9 फीसदी हुई, आज मिले 11051 मरीज, 86 की मौत, देखिये मेडिकल बुलेटिन

350 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की सुविधा

इन अस्पतालों में 350 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर से ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी. इसके अतिरिक्त 50 वेंटिलेटर मध्यप्रदेश को उपलब्ध कराया जाएगा. इन अस्पतालों में वेंटिलेटर मांग के अनुसार प्रयोग किये जायेंगे. यह जानकारी प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विभिन्न जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंस में चर्चा के दौरान दी.

Read More : MP ऑक्सीजन के क्षेत्र में बनेगा आत्मनिर्भर, यहां बन रहा एक हजार बेड का कोविड अस्पताल, सीएम और केंद्रीय मत्री ने किया निरीक्षण