कुमार इंदर, जबलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर आज एनएचएआई द्वारा मानेगांव में एक पेड़ मां के नाम के साथ स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत की गई। इस अवसर पर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने कहा कि इस साल मां के नाम अभियान में बड़ी तादाद में पौधे लगाए गए हैं, और जिले में 15 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें  एनएचएआई का बड़ा योगदान है। 

सांसद ने झाड़ू लगा कर दिया सफाई का संदेश, कहा-स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता जरूरी, अस्पताल में जन औषधि केंद्र का किया शुभारंभ     

कलेक्टर ने कहा कि अच्छे विचार और मन से पौधे लगाए ताकि वह जीवित रह सके और क्लीन जबलपुर और ग्रीन जबलपुर का थीम साकार हो सके। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा। इस अवसर पर कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने गुलमोहर का पौधा रोपित किया। साथ ही बड़ी तादाद में बच्चों ने भी पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया और स्वच्छता संबधी गतिविधियां की। 

STAR लाओ इनाम पाओ: CM डॉ. मोहन की बड़ी घोषणा, सफाईकर्मियों को हर स्टार पर मिलेगा 1 हजार रुपए

एनएचएआई के अधिकारी अमृत साहू ने कहा कि पीआईयू अंतर्गत 50 हजार से ज्यादा पौधे रोपित किए गए हैं, जिसमें 28 हजार बांस के पौधे हैं। उन्होंने कहा कि जबलपुर रिंग रोड के आसपास एक लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित है ताकि जबलपुर को ग्रीन सिटी बनाया जा सके।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m