कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश में बिजली के मीटर को ब्लॉक कर सरकार को चूना लगाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। बिजली विभाग की टीम ने घमापुर इलाके के रामलीला मैदान के पास एक मकान में छापेमारी की है। छापे में घर के अंदर दो दर्जन से ज्यादा बिजली के मीटर मिले है। कैलाश कोरी नाम का शख्स गिरोह का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। पुलिस और बिजली कंपनी का छापा पड़ते ही मास्टरमाइंड आरोपी कैलाश कोरी मौके से भाग निकला।

मामला घमापुर थाना क्षेत्र के रामलीला मैदान के पीछे स्थित आवासीय क्षेत्र का है। देर रात तक कार्रवाई चलती रही। आरोपी बिजली कंपनी का रिटायर्ड कर्मचारी बताया जा रहा है। विभाग से सालों तक जुड़े होने के चलते आरोपी ने मीटर ब्लॉक करने की जानकारी हासिल कर रखी है। मौके से बिजली कंपनी ने मीटर के अलावा मीटर ब्लॉक करने के अन्य उपकरण भी बरामद किया है। मीटर ब्लॉक कर बिजली विभाग को लाखों का चूना लगाने वाले गिरोह में और भी लोगों के शामिल होने का अंदेशा है। मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की टीम ने छापेमारी की है। पुलिस और बिजली विभाग ने पूरे मामले की जांच शुरू की है। जानकारी संजय अरोड़ा, अधीक्षण यंत्री, शहर सम्भाग, मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने दी।

BREAKING: पूर्व मंत्री को बड़ी राहत, PM मोदी के खिलाफ टिप्पणी मामले में एमपी एमएलए कोर्ट ने किया बरी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m