सिवनी. मध्यप्रदेश में मजदूरों का पलायन एक बड़ी समस्या है. विभिन्न सरकारी योजना और सरकार के दावों के विपरीत हर साल बड़ी संख्या में लोग कामधंधे की तलाश में अन्य राज्यों में पलायन करते हैं. पलायन कर गए मजदूर कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन लगने से वापस घरों को लौट रहे हैं. इससे कोरोना संक्रमण बढऩे की आशंका बनी हुई है.
नेशनल हाइवे में एक साल पहले जैसे हालात
जानकारी के अनुसार सिवनी नेशनल हाइवे में एक साल पहले जैसे हालात लौट आए हैं. एक बार फिर पलायन कर गए मजदूर वापस लौट रहे हैं. कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जहां एक परिवार तेलंगाना के हैदराबाद से ट्रक में यहां पहुंचा. साधन नहीं मिलने के चलते पूरा परिवार पैदल सागर के लिए रवाना हो गया है. तस्वीरों में आप देख सकते हैं किस तरह बेबस मजदूर परिवार सारा सामान लिए पैदल चलने के बाद छांव में आराम कर रहा है. इन लोगोंं ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.
वापस लौटने की हड़बड़ी में भूले सोशल डिस्टेंसिंग
हैदराबाद से लौटे मजदूर परविारों ने कोरोना संक्रमण रोकने जारी गाइडलाइन का पालन नहीं किया. सभी एक साथ वाहन पर सवार थे. न सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया न सभी ने मास्क पहने थे. सेनेटाइज की भी कोई सुविधा उनके पास नहीं थी. इससे उनके गांव पहुंचने पर कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है.
पिछले 24 घंटे में कोरोना के 90 नए मामले
बता दें कि शहर में कोरोना संक्रमण तेजी से अपना पांव पसार लिया है. प्रदेश के कई जिलों में लॉकडाउन के बाद भी कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. सिवनी जिले में भी कोरोना का कोहराम जारी है. पिछले 24 घंटे में 90 से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं.