इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में शुक्रवार देर रात एक विवाद के दौरान चाकूबाजी की घटना में एक युवक की मौत हो गई। जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने जिला अस्पताल में जमकर हंगामा किया। मौके पर मौजूद पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दिलाकर मामला शांत कराया। बता जा रहा कि मोहर्रम की 10 तारीख यानी 4 दिन पहले हुए विवाद की पुलिस से शिकायत करने पर बदला लेने के लिए 3 भाईयों ने युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। 

READ MORE: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की लाश घर में मिलीः हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी

थाने में शिकायत के बाद से थी नाराजगी 

जानकारी के मुताबिक घटना खंडवा शहर के पदमकुंड रोड क्षेत्र की शुक्रवार रात को हुई है। मृतक के परिजन के अनुसार हत्या की वजह मोहर्रम की 10 तारीख को मृतक दोनों के बीच हुआ विवाद बताया जा रहा है। तब मारपीट हुई थी। युवक ने इसकी शिकायत थाने में पुलिस से की थी। इसी बात का बदला लेने के लिए आरोपी ने हमला किया। हालांकि, दोनों पक्ष हमले की अलग-अलग कहानी बयां कर रहे हैं।पुलिस अपनी जांच में जुट गई है।

READ MORE: अजब-गजबः पत्नी को तलाक देकर ट्रांसजेंडर बनेगा पति, राजस्थान निवासी समलैंगिक पति बनेगा महिला

परिजनों ने अस्पताल में किया जमकर हंगामा 

फकीर मोहल्ला में रहने वाले शादाब उर्फ अय्यू (25) को लहूलुहान हालत में मोहल्ले के लोग जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। शादाब पर चाकू के चार घाव थे। हमले में शादाब के पेट की आंतें तक बाहर आ गई थी। प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टर ने शादाब को मृत घोषित कर दिया। इधर, अस्पताल में शादाब के परिजन व मोहल्ले के लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। मौत की खबर सुनते ही अस्पताल में हंगामा हो गया। पुलिस ने भीड़ को कंट्रोल करने के लिए दरवाजे बंद कर दिए। फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए मरच्यूरी में भेजा। वहीं, इस विवाद के दौरान आरोपी अल्ताफ को भी जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके एक हाथ में चाकू के कट के निशान हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H