मुकेश महेता, बुधनी (सीहोर)। राजस्व मंत्री करण सिंह ने महिला नायब तहसीलदार को मंच से निलंबित कर दिया. किसान के शिकायत पर महिला अधिकारी पर निलंबन की गाज गिरी है. मंत्री के इस कार्रवाई के बाद राजस्व विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है.
दरअसल, राजस्व मंत्री कारण सिंह अनुसूचित जाति विकास विभाग के आयोजित अस्पत निवारण सद्भावना शिविर एवं सहभोज में भाग लेने पहुंचे थे. जहां शिकायतकर्ता नाथूराम ने मंत्री से सीमाकंन नहीं करने की शिकायत की. इसके बाद राजस्व मंत्री ने भाषण के दौरान पूछा कि इस किसान का काम समय सीमा में क्यों नहीं हुआ.
सर्कल का तहसीलदार कौन है. तब मंच के पास खड़ी नायब तहसीलदार ने कहा मैं हूं. तब मंत्री ने पूछा, समय सीमा में काम क्यों नहीं हुआ. उसके बाद मंत्री ने घोषणा की कि समय सीमा में सीमांकन कार्य नहीं करने पर उन्हें निलंबित किया जाता है. मंच से घोषणा होते ही राजस्व विभाग के अधिकारियों में हलचल मच गई. वही जनता ने तालियां बजाकर मंत्री की घोषणा का स्वागत किया.
बताया जा रहा है कि किसान रमेश ने 18 जून 2024 को लोकसभा केंद्र में आवेदन किया था. जिसमें राजस्व विभाग में सुधार होकर बटान चढ़ना था. पीड़ित किसान ने 1 महीने पहले मंत्री को शिकायत भी की थी कि मेरा कार्य नहीं हुआ और मंत्री ने निर्देश भी किया था.
लेकिन, राजस्व विभाग के अधिकारी फिर भी मौन बैठे रहे. लेकिन किसान का काम नहीं हुआ. जिसके बाद उसने फिर मंत्री के सामने शिकायत की. फिर क्या था, मंत्री ने मंच से ही नायाब तहसीलदार चंचल वर्मा को निलंबित कर दिया. अब देखना होगा कि यह हलचल से क्या राजस्व विभाग में सुधार होगा?
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m