आशुतोष तिवारी, रीवा. जिले से हैरान कर देने वाला सामने आया है. जहां बाइक की किस्त चुकाने के लिए एक युवक ने खुद की अपहरण की साजिश रच डाली. मां को अपहरण की जानकारी देकर फोटो भेजा और फिर डर दिखाकर फिरौती मांगी. हालांकि, साइबर सेल की मदद से पुलिस ने पिस्टल के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, जिउला में रहने वाली एक महिला ने 29 मार्च को समान थाने में बेटे के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी. उसने पुलिस को बताया कि 25 वर्षीय अमन विश्वकर्मा घर से उपचार के लिए निकला था. जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा और दूसरे दिन मोबाइल में कुछ फोटो भेजे. जिसमें अमन बंधक बना हुआ था. उसके हाथ बंधे थे और पास में ही बंदूक रखी हुई थी. व्हाट्सएप में फोटो आने के बाद अमन का फोन आया. उसने अपने अपहरण की कहानी मां को सुनाई और बंधक से छोड़ने के बदले 2 लाख रुपए की फिरौती मांगी.
इसे भी पढ़ें- जिला अस्पताल है या दलालों का अड्डा? पैसों का लालच देकर किशोर से किया ब्लड का सौदा, फिर खून निकालने के बाद जो हुआ…
पुलिस को घुमते दिखाई दिया युवक
इसके बाद पुलिस ने मां-बेटे की बातचीत का ऑडियो सुना. पुलिस को इनकी बातचीत संदिग्ध लगी और युवक की तलाश में जुट गई. इसी बीच 1 अप्रैल को अपहृत युवक थाना क्षेत्र में नजर आया और पुलिस को देखते ही छुप गया. जिसके बाद घेराबंदी कर युवक को पकड़ा गया. पूछताछ में उसने बताया कि 3 साल से बाइक की किस्त बकाया था. उसे जमा करना था. साथ ही जेब खर्च के लिए पैसों की जरूरत थी. ऐसे में खुद के अपहरण का योजना बनाई. वह शहर से सोहागी स्थित अपने पुस्तैनी ददरी गांव चला गया. वहां जाकर जंगल में खुद को बंधक बनाकर अपनी फोटो मां को भेजी और परिजनों को फोन कर अपहरण की फर्जी खबर देकर 2 लाख रुपए फिरौती मांगी.
इसे भी पढ़ें- ‘SP सर की बात मान लो…’, थाने पहुंची युवती ने ली ये शपथ, जानिए कप्तान साहब ने आखिर ऐसा क्या कहा था?
तलाश में जुटी थी 4 टीमें
एडिशल एसपी विवेक लाल सिंह ने बताया कि पूरी घटना के बाद युवक की तलाश के लिए अलग-अलग 4 टीमें गठित की गई थी. युवक तालाब के पास घूमता देखा गया. लेकिन जैसे ही इसने पुलिस को देखा भाग खड़ा हुआ. पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया. तलाशी लेने पर देशी पिस्टल बरामद हुई. इसने खुद के अपहरण की साजिश रची और फिरौती मांगी. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें