सुधीर दंडोतिया, भोपाल। ‘UN के आदेश की वजह से युद्ध विराम’ वाला बयान देने वाले BJP विधायक नरेंद्र प्रजापति ने वायरल वीडियो पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने भारत के सामने घुटने टेककर सीजफायर की गुहार लगाई थी। उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है। इतने संवेदनशील विषय पर झूठ फैलाने और बयानों को गलत रूप में प्रस्तुत करने से विपक्ष व शरारती तत्वों को बचना चाहिए। 

ये भी पढ़ें: MP में गजब बयानबाजी चल रही है! भारत-पाक युद्धविराम पर एक और BJP विधायक का आया अजब बयान, कहा- यूनाइटेड नेशन के आदेश पर हुआ सीजफायर

BJP MLA ने कहा- भारत की सेनाओं ने दिया पाकिस्तान की सैन्य साजिश का मुंहतोड़ जवाब

रीवा जिले के मनगवां विधानसभा से भाजपा विधायक नरेन्द्र प्रजापति ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पाकिस्तान के खिलाफ हमारी सेनाओं द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की शानदार सफलता के बाद निकाली जा रही तिरंगा यात्रा के दौरान दिए गए मेरे बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया जा रहा है।भारत की सेनाओं ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर नौ आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद किया और पाकिस्तान की हर सैन्य साजिश का मुंहतोड़ जवाब दिया।”

ये भी पढ़ें: ये क्या कह गए BJP सांसद ? फग्गन सिंह कुलस्ते की फिसली जुबान, आतंकवादियों को कहा ‘हमारे’, VIDEO वायरल

पाकिस्तान ने भारत के सामने घुटने टेककर सीजफायर की गुहार लगाई

उन्होंने आगे कहा, “प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सेनाओं द्वारा की गई कार्रवाई से पाकिस्तान पस्त हुआ और भारत के सामने घुटने टेककर सीजफायर की गुहार लगाई। सभी भारतवासी पीएम मोदी के नेतृत्व में सेना के द्वारा प्रदर्शित किए गए शौर्य और पराक्रम से गौरवान्वित है।”

ये भी पढ़ें: FIR के बाद मंत्री विजय शाह हुए अंडरग्राउंड: भोपाल और खंडवा निवास पर पसरा सन्नाटा, आज सुप्रीम कोर्ट में होगी मामले की सुनवाई

पहले दिया था ये बयान

बता दें कि इससे पहले उन्होंने तिरंगा यात्रा के बाद भरे मंच से कहा था, “नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ये जो कार्यक्रम आयोजित हो रहा था। पाकिस्तान समाप्त कर दिया जाता अगर कहीं यूनाइटेड नेशन के द्वारा सीजफायर का हम लोगों को आदेश न आता।” हालांकि, बाद में उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि वह US कहना चाह रहे थे, लेकिन गलती से UN निकल गया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H