आशुतोष तिवारी, रीवा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव विदेश दौरे से लौटते ही अपने ससुराल, रीवा पहुंचे। जहां उन्होंने अपने ससुर स्वर्गीय ब्रह्मानंद यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की। सीएम ने कहा इस दौरान कि उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा। 

मंगलवार को हुआ था सीएम के ससुर का निधन

मंगलवार की रात सीएम डॉ. मोहन यादव के ससुर का निधन हो गया था। जिस दौरान उन्हें इसकी जानकारी मिली, वे आधिकारिक दौरे के लिए दुबई से स्पेन के लिए रवाना हो चुके थे। जिस वजह से अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके थे। 

विदेश दौरे से लौटते ही पहुंचे ससुराल 

जैसे ही सीएम विदेश से लौटे, सीधे रीवा में संजय नगर स्थित ससुराल पहुंचे और दिवंगत ससुर को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने परिवारजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। 

सोशल मीडिया पर भी दी श्रद्धांजलि 

सीएम ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “आज रीवा में ससुराल पहुंचकर पूज्य ससुर स्वर्गीय ब्रह्मानंद यादव जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। एक शिक्षक के साथ-साथ उन्होंने सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में भी पूर्ण निष्ठा से देश और समाज की अनुपम सेवा की। उनका सम्पूर्ण जीवन हम सभी के लिए सदा प्रेरणास्रोत रहेगा। उनके चरणों में कोटिशः नमन।”

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H