आशुतोष तिवारी, रीवा. कांग्रेस नेता पर आरोप लगाकर पार्टी छोड़ने वाले पूर्व कांग्रेस नेता और व्यापारी पर जानलेवा हमला हुआ है. रेलवे स्टेशन पार्किंग के पास 20 से अधिक हमलावरों ने व्यापारी के साथ जमकर मारपीट की. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
यह घटना चोरहटा थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि पार्किंग में पूर्व कांग्रेस नेता और व्यापारी भागीरथ शुक्ला बैठे थे, उसी दौरान बाइक पर दो युवक उनसे बहस कर भाग खड़े हुए. भागीरथ शुक्ला युवकों के पीछे गए. जहां पहले से ही कई लोग मौजूद थे. मौका पाते ही हमलावरों ने उन पर पत्थर, लाठी-डंडे से हमला कर दिया. हमले में घायल व्यापारी को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें- रीलबाजी का ऐसा भी क्या नशा! युवकों ने दिनदहाड़े चलती कार से फेंका जलता हुआ बम, फिर मुस्कुराए
चश्मदीद राजेश पांडेय ने कांग्रेस नेता पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पिछले तीन चार दिनों से भागीरथ शुक्ला की रेकी की जा रही थी. कांग्रेस छोड़ने के बाद से उन्हें धमकी मिल रही थी. इधर, मामले की जानकारी मिलते ही चोरहटा थाना पुलिस अस्पताल पहुंची. फिलहाल, पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- कर्मचारी की मौत पर बवाल: परिजनों सड़क पर शव रखकर किया चक्काजाम, जानें कैसे काल के गाल में समाई जिंदगी
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें