आशुतोष तिवारी, रीवा। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को ढेकहा स्थित जीवन ज्योति क्लीनिक पर छापा मार कार्यवाही की। यहां बिना रजिस्ट्रेशन के मरीजों का इलाज किया जा रहा था। क्लीनिक संचालक संतोष कुमार शुक्ला के पास बी.ए.एम.एस. की डिग्री है। लेकिन बिना अनुमति के एलोपैथिक दवाइयों से मरीजों का इलाज किया जा रहा था।

READ MORE: ड्रिप से मरीजों की तबीयत बिगड़ने का मामलाः सिविल सर्जन का बयान आया सामने, डॉ राजेश शर्मा ने बताया सामान्य रिएक्शन

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव शुक्ला ने बताया कि क्लीनिक में उपचार करने से पहले पंजीयन कराना अनिवार्य होता है। जांच में पाया गया कि जीवन ज्योति क्लीनिक का कोई रजिस्ट्रेशन नहीं है। इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए क्लीनिक को सील कर दिया गया और मरीजों को दी जा रही दवाओं के सैंपल लिए गए हैं।

READ MORE: मां की गोद से छीना 5 महीने का लाल! अवैध मेडिकल की गलत दवा से मासूम की मौत, स्वास्थ्य व्यवस्था पर फिर उठे सवाल

भाजपा कार्यालय के पास स्थित यह निजी क्लीनिक कई वर्षों से संचालित थी और यहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में मरीज इलाज कराने पहुंचते थे। स्वास्थ्य विभाग अब पूरे मामले की जांच कर रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H