आशुतोष तिवारी, रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा की राजनीति एक बार फिर अपराध और सत्ता के गठजोड़ की भेंट चढ़ती दिख रही है। सेमरिया विधायक अभय मिश्रा पर उनके स्टाफ ने गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित ने बताया कि उसे सिर्फ इसलिये बुरी तरह पीटा, क्योंकि उसने 3 महीने से रुकी हुई तनख्वाह मांग ली थी।
पेमेंट मांगने पर मिली गालियां
पीड़ित अभिषेक मिश्रा ने बताया कि, अशोक तिवारी विधायक का स्टाफ है। उसने कहा था कि “भैया आएंगे तो अच्छे से पेमेंट मिलेगा।” लेकिन जैसे ही शाम को फार्म हाउस पहुंचे अभय मिश्रा को पगार की याद दिलाई गई, उन्होंने पहले गालियां दीं, फिर खुद 30 लाठियां मारीं और फिर 10-12 गुर्गों से मिलकर बेरहमी से पिटवाया।”

पीड़ित का आरोप- FIR करने के बजाय पुलिसकर्मी ने विधायक को लगाया फोन
घायल पीड़ित का आरोप है कि जब वह शिकायत लेकर चोरहटा थाने पहुंचा तो पुलिस ने FIR लेने से साफ इनकार कर दिया और उल्टा वहीं से विधायक को फोन कर पूरा मामला बता दिया। थाने में बैठे पुलिसकर्मी ने खुलकर कह दिया कि “विधायक के खिलाफ शिकायत नहीं लिखी जाएगी।”
धरने के बाद विधायक के खिलाफ मामला दर्ज
जिसके बाद शुक्रवार की सुबह पीड़ित ने अपने परिवार के साथ थाने पहुंचकर शिकायत की है। एफ.आई.आर. की मांग को लेकर थाने में धरना भी दिया गया और पूर्व विधायक के.पी. त्रिपाठी के थाने पहुंचने के बाद सेमरिया से कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा पर मामला दर्ज किया गया।

पीड़ित के पिता ने कहा- 2 घंटे मारा
पीड़ित के पिता अशोक मिश्रा ने कहा, “विधायक अभय मिश्रा ने मेरे लड़के को मार दिया। साल भर से उसके यहां रह रहा था। अपनी तनख्वाह मांगी थी। कल गुरुवार को शाम 8 बजे से 10 बजे तक उसे मारा है।”
पूर्व विधायक ने किया प्रदर्शन
इस मामले को लेकर पूर्व विधायक के.पी. त्रिपाठी ने जमकर बवाल काटा। उन्होंने थाने के सामने प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा, “भलुआ गांव के एक युवक को बंधक बनाकर मारने की सूचना मिली थी। मैंने रात पौने 12 बजे टीआई आशीष मिश्रा को उचित कार्रवाई करने कहा। मुझे दोबारा सवा 12 बजे फोन आया कि हम थाने पर हैं। जिस पुलिसकर्मी के पास शिकायत करने पहुंचे तो उन्होंने विधायक अभय मिश्रा को फोन कर दिया। सुबह 7 बजे संबंधित का वीडियो भेजा। मां-बाप किसी जगह छुपकर रहे। गरीब न्याय के लिए पहुंच रहे हैं तो उनसे फर्जी साइन करवाया जा रहा है।”

SSP ने जांच के बाद कार्रवाई की कही बात
रीवा एस.एस.पी. विवेक सिंह ने कहा, “रात में मारपीट की शिकायत आई थी। एक व्यक्ति विधायक के यहां काम करता था। किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद मारपीट का उसने आरोप लगाया। उसके शरीर पर काफी निशान हैं। जिसके बाद उसका MNC करवाया गया। शिकायत पर आज सुबह नामजद एफआईआर दर्ज की गई। 3 अज्ञात के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। विवेचना के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।”
आशुतोष तिवारी, रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा की राजनीति एक बार फिर अपराध और सत्ता के गठजोड़ की भेंट चढ़ती दिख रही है। सेमरिया विधायक अभय मिश्रा पर उनके स्टाफ ने गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित ने बताया कि उसे सिर्फ इसलिये बुरी तरह पीटा, क्योंकि उसने 3 महीने से रुकी हुई तनख्वाह मांग ली थी।
पेमेंट मांगने पर मिली गालियां
पीड़ित अभिषेक मिश्रा ने बताया कि, अशोक तिवारी विधायक का स्टाफ है। उसने कहा था कि “भैया आएंगे तो अच्छे से पेमेंट मिलेगा।” लेकिन जैसे ही शाम को फार्म हाउस पहुंचे अभय मिश्रा को पगार की याद दिलाई गई, उन्होंने पहले गालियां दीं, फिर खुद 30 लाठियां मारीं और फिर 10-12 गुर्गों से मिलकर बेरहमी से पिटवाया।”
पीड़ित का आरोप- FIR करने के बजाय पुलिसकर्मी ने विधायक को लगाया फोन
घायल पीड़ित का आरोप है कि जब वह शिकायत लेकर चोरहटा थाने पहुंचा तो पुलिस ने FIR लेने से साफ इनकार कर दिया और उल्टा वहीं से विधायक को फोन कर पूरा मामला बता दिया। थाने में बैठे पुलिसकर्मी ने खुलकर कह दिया कि “विधायक के खिलाफ शिकायत नहीं लिखी जाएगी।”
धरने के बाद विधायक के खिलाफ मामला दर्ज
जिसके बाद शुक्रवार की सुबह पीड़ित ने अपने परिवार के साथ थाने पहुंचकर शिकायत की है। एफ.आई.आर. की मांग को लेकर थाने में धरना भी दिया गया और पूर्व विधायक के.पी. त्रिपाठी के थाने पहुंचने के बाद सेमरिया से कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा पर मामला दर्ज किया गया।
पीड़ित के पिता ने कहा- 2 घंटे मारा
पीड़ित के पिता अशोक मिश्रा ने कहा, “विधायक अभय मिश्रा ने मेरे लड़के को मार दिया। साल भर से उसके यहां रह रहा था। अपनी तनख्वाह मांगी थी। कल गुरुवार को शाम 8 बजे से 10 बजे तक उसे मारा है।”
पूर्व विधायक ने किया प्रदर्शन
इस मामले को लेकर पूर्व विधायक के.पी. त्रिपाठी ने जमकर बवाल काटा। उन्होंने थाने के सामने प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा, “भलुआ गांव के एक युवक को बंधक बनाकर मारने की सूचना मिली थी। मैंने रात पौने 12 बजे टीआई आशीष मिश्रा को उचित कार्रवाई करने कहा। मुझे दोबारा सवा 12 बजे फोन आया कि हम थाने पर हैं। जिस पुलिसकर्मी के पास शिकायत करने पहुंचे तो उन्होंने विधायक अभय मिश्रा को फोन कर दिया। सुबह 7 बजे संबंधित का वीडियो भेजा। मां-बाप किसी जगह छुपकर रहे। गरीब न्याय के लिए पहुंच रहे हैं तो उनसे फर्जी साइन करवाया जा रहा है।”

SSP ने जांच के बाद कार्रवाई की कही बात
रीवा एस.एस.पी. विवेक सिंह ने कहा, “रात में मारपीट की शिकायत आई थी। एक व्यक्ति विधायक के यहां काम करता था। किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद मारपीट का उसने आरोप लगाया। उसके शरीर पर काफी निशान हैं। जिसके बाद उसका MNC करवाया गया। शिकायत पर आज सुबह नामजद एफआईआर दर्ज की गई। 3 अज्ञात के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। विवेचना के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।”
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें