आशुतोष तिवारी, रीवा. मध्य प्रदेश के रीवा जिले में खाकी का अमानवीय चेहरा देखने को मिला है. जहां सड़क पर बैठे एक कुत्ते पुलिसकर्मियों ने डायल- 100 से कुचल दिया. पुलिसकर्मियों की यह करतूत पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है. वहीं इस मामले में एसपी ने कार्रवाई की बात ही है.
दरअसल, यह घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के दूध मंडी के पास की बताई जा रही है. जहां बीती रात सड़क पर बैठे एक कुत्ते को डायल- 100 ने कुचल दिया. कुत्ता दर्द से कराहता रहा, लेकिन पुलिसकर्मी वाहन चढ़ाने के बाद नीचे उतरकर उसे देखने करीब तक नहीं गए. बल्कि उसे रौंदते हुए आगे निकल गए.
इसे भी पढ़ें- अजब MP की गजब पुलिसः सड़क पर पैदल जा रहे शख्स का काटा चालान, मामले ने पकड़ा तूल तो SDOP बोले-आवेदक की शिकायत झूठी
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद एनिमल और डॉग लवर में आक्रोश है. उन्होंने पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है. मामले में एसपी विवेक सिंह का कहना है कि घटना जानबूझकर की गई या फिर अनजाने में हुई, इसकी जांच की जा रही है. जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी, पुलिसकर्मियों से पूछताछ की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- अजब MP की गजब पुलिसः UP का आरोपी नहीं मिला तो भाई की आधे घंटे तक पिटाई, मामला दबाने 5 अस्पताल बदले और बताया छत से गिर गया, पीड़ित ने कलेक्टर -SP से लगाई गुहार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक