आशुतोष तिवारी, रीवा। बहुचर्चित अतुल सुभाष लाइव आत्महत्या कांड जैसा एक और मामला निकल कर सामने आया हैं। एक युवक सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पेज में लाइव आकर सुसाइड कर लिया। उस दौरान पत्नी भी लाइव में आकर 44 मिनट तक तमाशा देखती रही, लेकिन पति को रोकने प्रयास नहीं किया। सुसाइड के दौरान युवक ने पत्नी और सास की प्रताड़ना से तंग आकर सुसाइड की बात कही थी। पुलिस ने जांच में पत्नी और उनकी मां को दोषी पाया। इसके बाद दोनों पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया  है।

READ MORE: इंस्टाग्राम पर LIVE मौत: लाइव आकर पति ने किया सुसाइड, वाइफ के सामने ही तोड़ा दम, कहा- मेरे आत्महत्या करने की वजह…

दो साल पहले हुई थी शादी 

मामला रीवा जिले के सिरमौर तहसील के डोल पंचायत का है। शिव प्रकाश त्रिपाठी की शादी दो वर्ष पूर्व प्रिया शर्मा से हुई थी। शुरुआती दौर में तो सब कुछ ठीक चल रहा था। लेकिन कुछ माह बाद प्रिया छिप छिप कर किसी और से बात करने लगी। जिसकी जानकारी शिव प्रकाश को हुई, लेकिन उसने घर वालों को नहीं बताया। शिव प्रकाश हर हाल में अपने दांपत्य जीवन को बचाने का प्रयास करता रहा। इसी बीच शिव प्रकाश का एक्सीडेंट हो गया। वह बैसाखियों पर आ गया। इसी बीच प्रिया नवजात शिशु को अपने साथ लेकर मायके चली गयी। इस दौरान शिव प्रकाश ससुराल जाकर पत्नी को मनाने की कोशिश करता रहा। लेकिन प्रिया ससुराल नहीं आई। 

किसी और के प्यार में अंधी हो चुकी थी महिला 

आरोप है कि पत्नी किसी अन्य के प्यार में अंधी हो चुकी थी। उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर शिव प्रकाश के साथ मारपीट की। सुसाइड करने से 15 मिनट पहले शिव प्रकाश ससुराल से अपने घर आया और बिना बातचीत किए अपने कमरे में चला गया। जहां उसने इंस्टाग्राम में लाइव आकर फांसी लगा ली। इस दौरान उसकी पत्नी भी उसकी मौत का तमाशा लाइव देख रही थी। लेकिन उसने परिवार के किसी सदस्य को घटनाक्रम की जानकारी नहीं दी। 

थाना प्रभारी जे.पी. पटेल ने बताया कि सिरमौर पुलिस ने मृतक की पत्नी और सास को हिरासत में लेते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा हैं। इस पूरे मामले में पुलिस को मृतक की पत्नी के अवैध संबंध होने के भी कुछ सुराग मिले हैं। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H