आशुतोष तिवारी, रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा से बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है। सेमरिया में भाजपा नेता दिवाकर द्विवेदी पर रेप का आरोप लगा है। वहीं दूसरी ओर भाजपा नेता ने खुद को हनीट्रैप का शिकार बताया है। साथ ही 1 करोड़ की फिरौती की मांग करने का भी आरोप है। जिसका एक वीडियो वायरल हो रहा है।
युवती ने लगाया दुष्कर्म का आरोप
शाहपुर चौकी क्षेत्र में एक युवती ने भाजपा नेता दिवाकर द्विवेदी पर दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगाया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में युवती आरोप लगाते हुए कह रही है, ‘इसने मेरे साथ गलत किया है।’ वहीं वीडियो में दिवाकर द्विवेदी हाथ जोड़ते हुए कहते नजर आ रहे हैं, ‘जो आप कह रही हैं, सब सही है’।
BJP नेता ने परिचितों पर लगाया किडनैप कर हनीट्रैप का आरोप
इस बीच, दिवाकर द्विवेदी का पक्ष भी सामने आया है। उन्होंने दो पूर्व परिचित युवकों पर खुद के अपहरण का आरोप लगाया है। युवती सहित 8 लोगों पर इसमें संलिप्त होने का आरोप भी लगाया है। बताया जा रहा है कि मामला सामने आने पर पुलिस ने कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है और मामले की कार्रवाई में जुट गई।
BJP नेता ने बताई आपबीती
बीजेपी नेता दिवाकर द्विवेदी ने पूरी आपबीती बताते हुए कहा, ‘प्रतीक सिंह और संदीप मिश्रा मेरे परिचित हैं जो मुझे लेने आए थे। उन्होंने कहा कि एक जमीन बेचनी है, आप चलकर देख लीजिए। मैं इसकी गाड़ी में बैठकर चला गया। बेड़ा से आगे 3-4 लड़के मिले जिसमें से मालिक सिंह को मैं जानता था। उन्होंने कहा कि उनकी गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो गया है, कुल्लू मोड़ तक छोड़ दीजिए। इस दौरान पीछे बैठे युवकों ने मेरी कनपटी पर पिस्टल लगा दी और कहा कि जहां कह रहा हूं वहां चलो वरना जान से मार दूंगा।’
जंगल ले जाकर कपड़े उतरवाए, लड़की के साथ बनाया वीडियो
उन्होंने आगे बताया, ‘युवकों ने बसावन से गौशाला से आगे जंगल की तरफ ले गए। मुझे गन पॉइंट पर उतारे और कपड़े उतरवाए। इसके बाद बाइक में एक लड़का, लड़की को लेकर वहां पहुंच गया। लड़की से मुझसे कपड़े उतारकर लिपटने के लिए कहा। लड़की कपड़े उतारकर मेरे ऊपर बैठ गई और 3 युवक वीडियो बनाने लगे। कुछ देर बाद मुझसे बुलवाया कि मैंने गलत किया है। फिर 1 करोड़ रुपए की डिमांड की। मैंने बैंक जाकर पैसे लाने की बात कही। जिसके बाद मैंने पुलिस अधिकारियों को फोन कर पूरी बात बताई।’
वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
https://twitter.com/lalluram_news/status/1984244315246543342
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

