आशुतोष तिवारी, रीवा. मध्य प्रदेश के रीवा जिले से हॉस्टल के एक छात्र से मारपीट का मामला सामने आया है. छात्र का आरोप है कि अधीक्षक ने कमरे में बंदकर उसके साथ पिटाई की है. छात्र और उसके परिजनों ने मामले की शिकायत कलेक्ट्रेट में की है.
घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ज्ञानोदय छात्रावास की है. 8वीं क्लास में पढ़ने वाले छात्र का आरोप है कि वो लोग खेल रहे थे. इसी दौरान खेलते खेलते एक छात्र के गले में हाथ लग गया और वो उल्टी कर दिया. जिसके बाद छात्रावास के अधीक्षक हरीश तिवारी गुस्सा हो गए और उसे कमरे में ले जाकर दरवाजा बंद किया और कैमरा बंदकर उसकी लाठी से पिटाई की.
इसे भी पढ़ें- पीएम श्री स्कूल के अश्लील-दबंग प्रिंसिपल को प्रभार से हटाने के निर्देश, जनसुनवाई में कलेक्टर ने लिया संज्ञान, ‘गंदी बात’ और मारपीट को लेकर फंसे हैं
मारपीट में छात्र के पांव में चोटे आई है. छात्र और उसके परिजनों ने मामले की शिकायत लेकर थाने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उन्हें भगा दिया. जिसके बाद वो कलेक्ट्रेट पहुंचकर शिकायत की. अब पूरे मामले में संज्ञान में लिया गया है और मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें