आशुतोष तिवारी, रीवा. मध्य प्रदेश के रीवा जिले में साइबर ठगों की ब्लैकमेलिंग से परेशान एक बुजुर्ग ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया. उन्होंने दोस्तों से उधार पैसे लेकर ठगों के खाते में ट्रांसफर किए थे. इसके बाद भी वे वाट्सएप कॉल पर और पैसों की डिमांड कर धमका रहे थे. यह घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है.

परिजन के मुताबिक, सरोज दुबे (65) साइबर ठगी के जाल में फंस चुके थे. उन्होंने नगर निगम के पास रहने वाले अपने मित्र और कुछ रिश्तेदारों से करीब 37,770 रुपये उधार लेकर यह रकम ठगों को अपने मोबाइल नंबर से ठगों के मोबाइल नंबर पर ट्रांसफर की थी. बीते 2-3 दिन में ये रकम 7 से 8 बार में रुपए ट्रांसफर की गई. इसके बाद भी धमकियों का सिलसिला नहीं रुका.

पिता की लाइसेंसी बंदूक अपने नाम कराई

ब्लैकमेलिंग से तंग आकर उन्होंने अपने पिता के लाइसेंसी बंदूक से सिर पर गोली मार कर आत्महत्या कर ली. पिता मुन्नीलाल दुबे तहसीलदार के पद से सेवानिवृत्त हुए थे. उनके निधन के बाद सरोज डूबे ने उनके नाम की लाइसेंसी बंदूक अपने नाम कराई थी.

मोबाइल के जरिए ठगों तक पहुंचेगी पुलिस?

इधर, घटना सूचना मिलने पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने लाइसेंसी बंदूक बरामद कर ली है. साथ ही मृतक के मोबाइल को साइबर सेल में जांच के लिए भेज दिया है. ताकि साइबर ठगों तक पहुंचा जा सके.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H