रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां 13 लाख के अंडर गारमेंट्स चोरी हो गए। इसे ढूंढने के लिए पुलिस ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत की और 100 सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिसके बाद आरोपी को धर दबोचा। बदमाश कोई और नहीं बल्कि कारोबारी का विश्वासपात्र नौकर निकला। 

यहां रात के अंधेरे में आती है ‘स्त्री’: घर के बाहर घंटी बजाकर बुलाती है बाहर, रहस्यमयी महिला से इलाके में दहशत, CCTV देख उड़ जाएंगे आपके होश

दरअसल, रीवा के प्रतिष्ठित कपड़ा व्यापारी सुरेश मेहनानी के गोदाम में सेंधमारी हो गई थी। उनके यहां कई सालों से काम करने वाले नौकर ने ही विश्वासघात किया था। कारोबारी ने सिटी कोतवाली थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई।
उन्होंने बताया कि उनके गोदाम से ब्रांडेड कपड़ों की बड़ी खेप गायब हो गई है। यह गोदाम घोघर मोहल्ले में स्थित है।

‘दिग्विजय सिंह की सरकार में कितने डकैत सक्रिय थे?’ BJP के सवाल पर grok के जवाब ने मचाया बवाल, बीजेपी-कांग्रेस में छिड़ा संग्राम

पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत जांच शुरू की। इस दौरान उन्हें मालूम पड़ा कि साबुन की मदद से बदमाशों ने इस काम को अंजाम दिया है। आरोपियों ने गोदाम की नकली चाबी बनवाई और आसानी से भीतर घुसकर 13 लाख रुपये के ब्रांडेड होजरी कपड़े उड़ा लिए। 

4 साल के मासूम की हत्या का मामला: आरोपी 12 साल की लड़की में पाए गए सिजोफ्रेनिया के लक्षण, भोपाल में होगी जांच और इलाज

आरोपी की पहचान विक्की लाडवानी के रूप में हुई। वह दबोचा गया तो उसने अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। पकड़े गए आरोपियों ने चुराया गया सामान विजय कृष्ण चौरसिया निवासी बोदाबाग उपवन नगर को सस्ते दाम में बेचने की जानकारी दी। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H