आशुतोष तिवारी, रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा में एक चौकी प्रभारी का लुंगी पहनकर थाने में बैठने का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा रहा है कि वह महिला आवेदिका से अभद्रता कर उसे भगा रहे हैं। मामला हनुमना थाना क्षेत्र के हाटा चौकी का है।

युवती को टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी: तलाक के बाद सादिक ने एक्स गर्लफ्रेंड से कई बार बनाए संबंध, धर्म परिवर्तन करने का बनाया दबाव

दरअसल, अक्सर विवादों में रहने वाले मऊगंज जिले के हाटा चौकी प्रभारी बृहस्पति पटेल का लुंगी में वीडियो वायरल होने के बाद वह एक बार फिर चर्चा का विषय बन गए हैं। बताया जा रहा है कि किसी मामले में एक महिला गुहार लगाने के लिए उनके पास पहुंची थी। जमीन पर बैठकर वह अधिकारी से न्याय की मांग कर रही थी। लेकिन लुंगी पहने पुलिसकर्मी ने उसे भगा दिया। 

महंगी शराब और अय्याशी का शौक… शातिर चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे, लाखों की बाइक बरामद

इस दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। रीवा संभाग डी.आई.जी. साकेत पाण्डेय ने इस मामले में जांच कर कार्रवाई की बात की है।

दिग्विजय सिंह ने खाद वितरण केंद्र का किया निरीक्षण, अधिकारियों की लापरवाही पर हुए नाराज, कहा- हल्के में न लिया जाए

बता दें कि हाटा चौकी प्रभारी बृहस्पति पटेल का इसके पहले भी कई वीडियो सोशल मीडिया मे वायरल हो चुके हैं। पिपराही चौकी में डेढ साल पहले  पदस्थापना के दौरान ट्रक चालकों से खुलेआम अवैध वसूली के नोट गिनते हुए उनका वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद एक बार फिर चौकी के अंदर लूंगी पहनकर बैठने और फरियादियों को बाहर भगाने का वीडियो सामने आया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m