
हर्षराज गुप्ता, खरगोन। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगोन (Khargone) में भगोरिया पर्व (Bhagoria Festival) के दौरान हुड़दंगियों द्वारा हाट बाजार में उत्पात मचाने का एक वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) हो रहा है। यह वीडियो बुधवार को बलकवाड़ा बस स्टैंड पर लगे भगोरिया हाट बाजार का बताया जा रहा है, जिसमें कुछ हुड़दंगी दुकानदारों के सामान को बिखेरते हुए एक दूसरे के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं।
उत्पात का वीडियो वायरल
वायरल वीडियो बलकवाड़ा थाने के हाट बाजार का है। जहां आदिवासी भगोरिया पर्व में हुड़दंगियों ने हाट बाजार में जमकर उत्पात मचाया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे हुड़दंगी दुकानदारों के सामान को बिखेरते हुए एक दूसरे के साथ झुमा झपटी कर रहे हैं। इतना ही नहीं जब पुलिस रोकने आई तो वहां से भाग कर फिर किसी दूसरी दुकान के सामने मारपीट कर रहे हैं।
हालांकि, इस मामले में बलकवाड़ा थाने में अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। लेकिन इस वीडियो को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि, बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है की वे पुलिस थाने के पास ही मारपीट कर रहे।
क्या है भगोरिया पर्व
मध्य प्रदेश के आदिवासी क्षेत्रों में होली से पहले भगोरिया पर्व मनाया जाता है। जानकारी के अनुसार, यह पर्व आदिवासी संस्कृति और परंपरा का प्रतीक है। इस पर्व में गांव के सभी लोग एकत्रित होकर संगीत, नृत्य और रंगों के साथ अपनी परंपराओं का जश्न मनाते हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें