रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश की ‘वायरल लेडी’ लीला साहू की कोशिश एक बार फिर रंग लाई है। उनके वायरल वीडियो और उस पर हुई सियासत के बाद उनके क्षेत्र में सड़क निर्माण का काम शुरू हो गया है। इस बीच सीधी के चुरहट विधानसभा से कांग्रेस विधायक अजय सिंह (राहुल भैया) ने इसका श्रेय खुद को दिया है। उन्होंने कहा कि इस सड़क को मैं विधायक निधि से नहीं बल्कि अपने स्तर पर बनवा रहा हूं। माना जा रहा है कि इसे लेकर अब प्रदेश में एक नई सियासत शुरू हो सकती है।
दरअसल, कांग्रेस विधायक अजय सिंह आज सोमवार को कांग्रेस नव संकल्प शिविर में शामिल होने धार जिले के मांडू पहुंचे थे। इस दौरान उनसे लीला साहू की सड़क की मांग पर सवाल किया गया। जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, “मेरे विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत एक सड़क बहुत चर्चा में थी। लीला साहू और उनके सहयोगियों ने सांसद, केंद्रीय मंत्री सबको कह रखा था। सांसद ने चुनाव के बाद भी और चुनाव से पहले भी रोड बनाने की आश्वासन दिया था। लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ। ये लोग सब थक गए तो कोई विधायक निधि से नहीं बल्कि अपने स्तर से वो रोड बनवा रहा हूं। भगवान चाहेगा तो उन लोगों की व्यवस्था इतनी हो जाएगी कि आवागमन की सुविधा हो जाएगी।”
उन्होंने सांसद राजेश मिश्रा के ‘डिलीवरी की डेट बताओ, उठवा लूंगा’ वाले बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा, “सांसद ने जो बात कही वो मुझे दोहराने में बड़ी कठिनाई होती है। एक संवेदनशील मामले को लेकर और इस तरह से हल्की बात करना कि गर्भवती महिला को मैं पहले उठवा लूंगा। सिर्फ उनका अस्पताल है क्या? ये उचित नहीं था। इसी से क्षुब्ध होकर मैंने ये काम कराया, काम अभी चालू है।”
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें