चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्यप्रदेश में बीते महीने बारिश से जर्जर हुई सड़कों की मरम्मत शुरू हो गई है। सड़क हुए गड्ढों को भरकर समतल और डामरीकरण किया जा रहा है। बारिश का मौसम समाप्त होने के बाद इंदौर नगर निगम द्वारा सड़कों का पैचवर्क किया जा रहा है। दिन में यातायात प्रभावित ना हो इसलिए डामरीकरण का काम रात को किया जा रहा है।

PM कल किसान सम्मान निधि की राशि डालेंगेः कृषि मंत्री शिवराज ने दो नई योजनाओं की जानकारी दी,

इसी कड़ी में देर रात महापौर पुष्यमित्र भार्गव और एमआईसी मेंबर भी सड़कों पर उतरे। नगर निगम ने सड़कों की मरम्मत का काम शुरू किया है। शहर के मधु मिलन चौराहे पर किए जा रहे काम का निरीक्षण करने देर रात महापौर और निगम के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि भी पहुंचे। उन्होंने खुद मौके पर खड़े होकर डामरीकरण काम करवाया। डामरीकरण हो जाने से लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। शहर के अन्य वार्डो के नागरिकों ने भी जर्जर सड़कों की मरम्मत किए जाने पर जोर दिया है।

स्कूल वैन और तेज रफ्तार बाइक में टक्करः घायल 6 बच्चों में दो की हालत गंभीर, बाइक सवार भी चोटिल

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m