अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते दो दिनों में जिले में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में 10 लोगों की जान चली गई है, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। ताजा मामला जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के सेमरा गांव का है। जहां रविवार को एक तेज रफ्तार तरल पदार्थ लोड टैंकर बाइक सवार को कुचलते हुए निकल गया। जिससे युवक की मौके में दर्दनाक मौत हो गई, दो दिन में 10 मौतें? क्या यह महज एक संयोग है या लापरवाही।
READ MORE: MP भीषण सड़क हादसे में पांच मौतः सागर में ट्रक ने कार और बाइक को मारी टक्कर, खरगोन में बस ने स्कूटी को लिया चपेट में, कटनी में कार ने युवती को कुचला
ट्रक से बाइक की आमने-सामने हुई भिंड़त
जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के सेमरा निवासी बाइक सवार युवक मुकेश बैगा (उम्र लगभग 25 वर्ष) बाइक से मार्केट सामान लेने गया था,और सामन लेकर घर वापस लौट रहा था। तभी तरल पदार्थ से भरे ट्रक से बाइक की सीधी भिड़ंत हो गई, टक्कर इतनी जोरदार थी कि मुकेश की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।
READ MORE: MP में बड़ा हादसा: पुल से नदी में गिरी बोलेरो, 8 की दर्दनाक मौत, 5 घायल, बांदकपुर के दर्शन कर लौट रहे थे सभी
सड़क हादसों को लेकर क्षेत्रीय लोगों में गहरा आक्रोश
टक्कर के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी, जयसिंहनगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लगातार हो रहे सड़क हादसों को लेकर क्षेत्रीय लोगों में गहरा आक्रोश है। उनका कहना है कि प्रशासन को सड़क सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाने चाहिए। वहीं इस पूरे मामले में जयसिंहनगर थाना प्रभारी एसपी चतुर्वेदी का कहना है कि एक टैंकर वाहन ने बाइक सवार को ठोकर मारी जिससे बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई, इस मामले में वैधानिक कार्रवाई की गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें