शिखिल ब्यौहार, भोपाल। महाकुंभ 2025 प्रयागराज में सनातन धर्म संसद में साधु-संतों ने वक्फ बोर्ड और विधर्मियों के खिलाफ जमकर हुंकार भरी। सभी ने जहां वक्फ बोर्ड को खत्म करने पर बल दिया, वहीं धर्म के आधार पर देश के बंटवारे को गलत बताया। सवाल उठाया कि जब धर्म के आधार पर बंटवारा हुआ तो यहां मुसलमानों को किसने और क्यो रोका? पाकिस्तान और बाग्लादेश में हिंदू बोर्ड क्यों नहीं बना, इसका जवाब दें।
अब एकता से धर्मयुद्ध के लिए जागना होगा
देवकीनंदन ठाकुर ने कहा- यह सनातन रक्षा का विषय है। आजादी के बाद से ही सनातन पर आघात हुआ। छोटा आघात नहीं, हमारे सनातन संस्कृति को नष्ट करने की प्लानिंग की गई। गुरुकुल परम्परा को नष्ट करने का सबसे बड़ा षडयंत्र किया गया।संस्कार विहीन समाज कभी देश का भला नहीं कर सकता। यह संस्कार सनातन देता है। ऐसा कौन सा देश विश्व में है जहां हम हिंदुओं को जगह मिले। वक्फ बोर्ड ही षड्यंत्र है। पाकिस्तान में जो हिंदू छोड़कर आए अपनी जमीन उनकी जमीन कहां है। बांग्लादेश, पाकिस्तान में हिंदू बोर्ड क्यों नहीं? तो हिंदुस्तान में वक्फ बोर्ड क्या कर रहा है। यहां कायदे में रहते तो ठीक है।लेकिन कायदे में नहीं तो हम छीन लेंगे। हम अपना हक लेके रहेंगे, समय की मजबूरी है.सनातन बोर्ड जरूरी है. धर्म की रक्षा के लिए अब एकता से धर्मयुद्ध के लिए जागना होगा. सनातनी युग चल रहा है।
हमारे आचार्य ही बताएंगे कि कैसे पूजन होगा
देवकीनंदन ठाकुर ने कहा- सरकार के कब्जे में मंदिर मठ क्यों। सनातन की बच्चियों की शादी हमारे धर्म में ही होनी चाहिए, तभी मान्य होनी चाहिए। तिरुपति बालाजी में विधर्मी काम कर रहे हैं। हमारी जमीन बेच दी है। प्रसाद में चर्बी मिली। गुरुकुल सनातन बोर्ड में बनाए जाएं, गौ शाला बनाएं, औषधालय बनाए जाएंगे। एक DM डिसाइड कर रहा है कि भगवान को क्या पहनना है, क्या भोग लगाना है ऐसा नहीं चलेगा। हमारे आचार्य ही बताएंगे कि कैसे पूजन होगा। DM या सरकार नहीं तय करेंगी। जामा मस्जिद की सीढ़ी से ठाकुर आना चाहिए. सनातन बोर्ड बनाना चाहिए. आज इस संसद से मार्ग निकले जो हजारों साल तक चलता रहे. हमारा झंडा किसी विधर्मी के हाथ में न जाएं.
बाल योगी महाराज ने कहा- विधर्मियों को देश से भागने की आवश्यकता है। अभी बोर्ड नहीं तो कभी नहीं। विधर्मियों के हाथों से हमारे मंदिर मठ मुक्त हो। गाय न बेचें। बेची गाय यही काटी गई तो आपभी गौ हत्या के जिम्मेदार हैं। जब तक गौ हत्या होगी तब तक देश का कल्याण नहीं होगा।
राघवाचार्य महाराज ने कहा- धर्म के नाम पर जब बंटवारा हुआ तो विधर्मी जाएं पाकिस्तान। यहां क्यों है, तत्काल इन्हें निकला जाए। कहा- जहां जहां खुदा वही वही खुदा, अब समझ लो, अब आंदोलन शुरू, जय जय जय जय श्री राम।
वक्फ का मतलब डकैती है, इसके सब लोग डाकू
अयोध्या वाले जगतगुरू श्री वल्भवदास जी महाराज ने कहा- मूल आवाहन इतना है कि एक सनातन बोर्ड की स्थापना और वक्फ बोर्ड का विराजन। हमारे साथ कांटा रहेगा तो कभी न कभी चुभेगा। इसे पहले समाप्त करना होना। लव जिहाद, समेत कई समस्या खत्म होंगे। अब नया नारा लगाना होगा- राम लाला हम आयेंगे और हर जगह मंदिर बनाएंगे। सारा भारत सनातन का है, वक्फ या विधर्मियों का नहीं। जो मूल से ही पाकिस्तानी है वो भारत से पाकिस्तान चले जाएं। बंटवारा भी गलत हुआ था। सिर्फ भारत के साथ नहीं बल्कि पाकिस्तान के हिंदुओं के साथ भी, पाकिस्तान भी हमारी सनातन की जमीन थी। वक्फ का मतलब डकैती है, इसके सब लोग डाकू है। यदि अपने प्राण की बलि देनी पड़े तो दो लेकिन सनातन के देश भारत की रक्षा के लिए अब हर प्रकार से जाग जाओ।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक