उमेश यादव, सागर। शहर में फिल्मी अंदाज में ट्रक लूटने की वारदात सामने आई है। यह वारदात तब और सनसनीखेज हो गयी जब लूट की पूरी घटना ट्रक में लगे कैमरे में कैद हो गयी। यह वीडियो लल्लूराम डॉट काम के पास मौजूद है।

सीसीटीवी कैमरा का एक्सेस कंपनी के पास

दरअसल 16 सितंबर को रात 2 बजे गुड़गांव से नागपुर जा रहा कंटेनर नेशनल हाईवे-44 से गुजर रहा था। तभी लुटेरों ने वारदात को अंजाम दिया। बिहार के ड्राइवर दीपचंद अवध पटेल ने बताया कि वह गुड़गांव की एसएस लॉजिस्टिक कंपनी में सुबह 4 बजे माल कंटेनर में भरकर नागपुर के लिए निकला था। गाड़ी में जीपीएस और सामने की ओर सीसीटीवी कैमरा लगा है, जिसका एक्सेस कंपनी के पास है। 16-17 सितंबर की दरमियानी रात करीब 2 बजे ग्राम सिलारपुर में दीपचंद के आगे चल रहे कंटेनर ने अचानक ब्रेक लगा दिया। उसे गाड़ी रोकनी पड़ी।

ई-अटेंडेंस में रेगुलर शिक्षक पीछे, अतिथि आगे: नवरात्रि के पहले दिन स्कूल शिक्षा विभाग ने बुलाई बैठक

हाथ-पैर बांध दिए और बंदूक दिखाकर धमकाया

तभी सामने वाले कंटेनर से चार लोग बाहर निकले और कंटेनर में चढ़ गए। लुटेरों ने उसके हाथ-पैर बांध दिए और बंदूक दिखाकर धमकाया। उससे मारपीट की और मोबाइल छीन लिया।आरोपियों ने रास्ते में दो जगह कंटेनर रोका, कटर मशीन से केबिन के अंदर की चद्दर काटी और गाड़ी में रखा माल दूसरे कंटेनर में शिफ्ट कर लिया। ड्राइवर ने बताया कि उसे नहीं पता कि कितना सामान चोरी हुआ है।

UP CM योगी पर बनी फिल्म MP में हो टैक्स फ्रीः हिंदू संगठनों की मांग- सीएम पूरी कैबिनेट के

नरसिंहपुर जिले के मुंगवानी में कंटेनर छोड़कर भाग गए

वारदात के दौरान आरोपी ही उसका कंटेनर चला रहे थे। 17 सितंबर की सुबह लगभग पांच बजे नरसिंहपुर जिले के मुंगवानी में आरोपी ड्राइवर दीपचंद को कंटेनर समेत छोड़कर फरार हो गए। ड्राइवर ने किसी तरह हाथ-पैर खोले और बाहर निकलकर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद गाड़ी मालिक ने कंटेनर के सीसीटीवी फुटेज चेक किए और घटना का यह वीडियो सामने आया है। ड्राइवर की शिकायत पर गौरझामर थाने में FIR दर्ज कर जांच शुरू की।

कांग्रेस जिला अध्यक्षों की 3 दिवसीय बैठकः होगी वन टू वन चर्चा, संगठन सृजन अभियान को लेकर असंतोष जारी,

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H