रेणु अग्रवाल, धार। मध्यप्रदेश के धार जिले में इंदौर अहमदाबाद फोरलेन पर चिकलिया फाटक के समीप कल देर रात कार को पंचर कर लूट की बड़ी वारदात हुई है। इंदौर से गुजरात की ओर जारी आर्टिगा कार सवार महिलाओं से नकाबपोश बदमाशों ने लगभग 1 लाख रुपए सहित सोने- चांदी के जेवर लूट कर भाग खड़े हुए। लूट की वारदात के बाद युवती मदद के लिए पास ही के पेट्रोल पंप पर पहुंची और पुलिस को सूचना दी। एडिशनल एसपी विजय डाबर सीएसपी सुजावल जगा सहित आला अधिकारी रात में ही मौके पर पहुंचे और विवेचना शुरू कर सुबह प्रकरण दर्ज किया।
मुंह पर कपड़ा बांधे बदमाश झाड़ियां से निकाले
वाहन चालक ने बताया कि वह तीन युवतियों को लेकर इंदौर से गुजरात की ओर जा रहा था। फोरलेन पर टायर पंचर होने का एहसास होने पर उसने कार को रोका इसी दौरान मुंह पर कपड़ा बांधे बदमाश झाड़ियां से निकाल कर आए और कार सवारों को डरा धमका कर एक लाख नगद 21 ग्राम सोने चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए।
ओंकारेश्वर बांध के पांचवीं बार 10 गेट खोलेः 9 मीटर तक 4102 क्यूमेक्स पानी नर्मदा नदी में छोड़ा,
बदमाशों को पकड़ने दो टीम गठित
डीआईजी मनोज कुमार सिंह, एडिशनल एसपी विजय डाबर सीएसपी सुजावल जग्गा नौगांव थाना प्रभारी सुनील शर्मा तिरला थाना प्रभारी ज्योति पटेल साइबर प्रभारी चिकलिया फाटे पर घटना के मौके पर पहुंचे। DIG मनोज कुमार सिंह ने बदमाशों को अतिशीघ्र पकड़ने के निर्देश दिए। बदमाशों को पकड़ने पुलिस ने दो टीम बनाई है। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही लूट का खुलासा हो जाएगा।
स्कूल में लॉकडाउन: 4 सितंबर से 10 दिनों के लिये अवकाश घोषित, बच्चों की पढ़ाई होगी ऑनलाइन
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें