कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में लूटपाट जैसी घटना बढ़ते जा रही है। आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं। इसी बीच ग्वालियर में दिनदहाड़े जेब काटने का मामला सामने आया है। जहां LNIPE के DDO अधिकारी से जबरन लिफ्ट लेकर 20 हजार लेकर बदमाश भाग निकले। DDO अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

माननीयों की सुख सुविधाओं में कोई कमी नहीं: निर्माण से ज्यादा मंत्रियों के बंगले पर रिनोवेशन में खर्च, 16 महीने में बंगलों की सुंदरता पर 13.36 करोड़ खर्च

यह है पूरा मामला

एशिया के सबसे बड़े खेल शिक्षण संस्थान LNIPE के आहरण वितरण अधिकारी (DDO) राजेश मित्तल के साथ दिनदहाड़े जेब काट कर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। घटना उस वक्त हुई जब वह LNIPE संस्थान आने के लिए तानसेन ROB से होते हुए रेसकोर्स रोड की ओर जा रहे थे। तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उनकी बाइक के सामने गाड़ी अड़ा दी, आगे उतार देने के बहाने जबरन एक बदमाश उनकी बाइक पर बैठ गया।

MP में नेताओं के रिश्तेदारों पर चढ़ा पावर का नशा: कांग्रेस विधायक के भाई के जन्मदिन पर हवाई फायरिंग, VIDEO वायरल होने के बाद कार्रवाई की उठी मांग

जबतक वह थोड़े ही आगे बढे तब तक बदमाश ने पेंट की जेब में रखे 20 हजार रुपए जेब काट कर निकाल लिए और चलती गाड़ी से कूंद गया। पीछे चल रहा बाइक सवार साथी उसके पास आया और फिर दोनों बदमाश वहां से फरार हो गए। फिलहाल राजेश मित्तल की शिकायत पर गोला का मंदिर थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H