कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में लूटपाट जैसी घटना बढ़ते जा रही है। आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं। इसी बीच ग्वालियर में दिनदहाड़े जेब काटने का मामला सामने आया है। जहां LNIPE के DDO अधिकारी से जबरन लिफ्ट लेकर 20 हजार लेकर बदमाश भाग निकले। DDO अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
यह है पूरा मामला
एशिया के सबसे बड़े खेल शिक्षण संस्थान LNIPE के आहरण वितरण अधिकारी (DDO) राजेश मित्तल के साथ दिनदहाड़े जेब काट कर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। घटना उस वक्त हुई जब वह LNIPE संस्थान आने के लिए तानसेन ROB से होते हुए रेसकोर्स रोड की ओर जा रहे थे। तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उनकी बाइक के सामने गाड़ी अड़ा दी, आगे उतार देने के बहाने जबरन एक बदमाश उनकी बाइक पर बैठ गया।
जबतक वह थोड़े ही आगे बढे तब तक बदमाश ने पेंट की जेब में रखे 20 हजार रुपए जेब काट कर निकाल लिए और चलती गाड़ी से कूंद गया। पीछे चल रहा बाइक सवार साथी उसके पास आया और फिर दोनों बदमाश वहां से फरार हो गए। फिलहाल राजेश मित्तल की शिकायत पर गोला का मंदिर थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें